वजीरग विधानसभा से कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे भाग्य आज़माने
दिलचस्प चुनावी जंग को तैयार उम्मीदवार
छोटी और बड़ी राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों में होगी चुनावी भीड़ंत, इस तरह बढ़ता गया नामांकित प्रत्याशियों की फ़ेहरिस्त
गया : विगत 6 अक्टूबर को वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत 03 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा किया गया जिनमें भारतीय सब लोक पार्टी से चितरंजन कुमार, निर्दलीय से शीतल प्रसाद एवं कांग्रेस पार्टी से शशि शेखर।
विगत 7 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 234- वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत 07 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा किया गया जिनमें पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से इंद्रण पासवान, निर्दलीय से रंजय कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी से वीरेंद्र सिंह, निर्दलीय से रीता देवी, भारतीय राष्ट्रीय दल से दीपक कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि शेखर सिंह, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी निर्दलीय से राजू साव, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से राजीव कुमार हैं।
नामांकन के आख़िरी दिन 8 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 234- वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत 11 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा किया गया जिनमें जागरूक जनता पार्टी से रामप्रसाद मांझी, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से दिनेश यादव, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से संजय यादव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से श्रीधर प्रसाद, प्रबल भारत पार्टी से सुमन सौरभ, निर्दलीय से रणविजय पासवान, निर्दलीय से सूरज कुमार, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से राजीव कुमार, शिवसेना से मृत्युंजय कुमार सिंह, द प्लूरल्स पार्टी से वंदना सिंह तथा निर्दलीय से विनोद दास हैं।
इस तरह वजीरगंज विधानसभा सीट से कुल 21 प्रत्याशी अपनी चुनावी क़िस्मत आज़माने वजीरगंज चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। देखना है कौन बाजा मारता है।
वजीरगंज चुनावी हॉट सीट पर 21 उम्मीदवार हैं जीत की उम्मीद के साथ खड़े।
➖AnjNewsMedia

Hii