योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
गया जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक एवं जन उपयोगी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार करावे ताकि जिले में इनोवेटिव अचीवमेंट हो सके तथा गया जिला को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हो सके।
उन्होंने बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने प्रतिवेदन में पूर्व की स्थिति तथा वर्तमान स्थिति से तुलना करते हुए प्रेजेंटेशन तैयार करें ताकि स्पष्ट हो सके कि जिला प्रशासन द्वारा संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की गई है साथ ही प्रतिवेदन /प्रेजेंटेशन में उत्कृष्ट फोटोग्राफ को भी शामिल करें ताकि योजनाओं की स्पष्टता सहज रूप में दिखाई दे।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज जिन योजनाओं की समीक्षा की गई उनमें मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली मिशन अंतर्गत वृक्षारोपण, कुओ का जीर्णोधार, आहार, पइन, चेक डैम का निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण, पशु एवं मत्स्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य, जैविक खेती, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से कार्य संबंधित योजनाओं को अपलोड करने तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
जल जीवन हरियाली समीक्षा में बताया गया कि सार्वजनिक जल संरचना आहर 2427 में से 2308 आहरों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सार्वजनिक पइन की समीक्षा में बताया गया कि 3325 में से 3158 का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। सार्वजनिक कुओं के समीक्षा में बताया गया कि ग्रामीण में 3291 में से 2962 कुओ का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
सोख्ता, रिचार्ज बोरवेल एवं अन्य जल संचयन संरचना के समीक्षा में बताया गया कि 17790 सार्वजनिक चापाकल में से 17612 सार्वजनिक चापाकलो के समीप सोख्ता का निर्माण पूर्ण किया गया है।
छोटी-छोटी नदियों/ नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण हेतु चेक डैम निर्माण के कार्य में बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 630 में से 580, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 666 में से 666 तथा लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 188 में से 173 संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया है।
नए जल स्रोतों के सृजन की समीक्षा में बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 623 में से 598, कृषि विभाग द्वारा 161 में से 161 संरचनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है।
भावनो में छत वर्षा जल संचयन की समीक्षा में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा 834 में से 739, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 117 में से 107 तथा अन्य विभागों द्वारा 1045 में से 1024 भवनों पर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्य पूर्ण किया गया है।
बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के प्रधान एवं कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि पहले स्वयं टीका लें ताकि आपके अधिनस्थ कर्मी टीका लेने हेतु प्रोत्साहित हो सके।
बैठक में फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण की तैयारी का जायजा लिया गया। बताया गया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के पदाधिकारी एवं कर्मियों का डाटा तैयार किया जा रहा है जिन्हें शीघ्र ही टीकाकरण किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि कुल 26 संस्थानों द्वारा अब तक 6057 लोगों को टीका दिया जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाया जाए तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की यह जिम्मेवारी होगी कि वे अपने कर्मियों को ससमय टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित कर सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन गया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia