विश्वास का टीका है कोविड वैक्सीन

टीकाकरण से होगा कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा

गया : सांसद विजय कुमार तथा नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार एवं जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी में टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासियों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह एवं सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह ” विश्वास का टीका है”।

Advertisement

          जिला पदाधिकारी बताया कि अगर किसी को टीकाकरण के बाद कोई समस्या आई तो इसके लिए ए०इ०एफ़०आई० किट की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है, साथ ही जे०पी०एन० अस्पताल तथा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पूरी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं हैंड सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको प्रथम फेज में ही टीका लग रहा है।

           भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में सर्वप्रथम टीका श्रीमती गीता देवी परिचारिका नर्स को लगाया गया माननीय सांसद श्री विजय कुमार माननीय विधायक डॉ प्रेम कुमार तथा जिला पदाधिकारी ने माला देकर उन्हें सम्मानित किया इसके साथ ही श्री वीरेंद्र कुमार ओटी असिस्टेंट श्री अशोक कुमार डब्ल्यूएचओ राजीव कुमार नयन को टीका लगाया गया इस अवसर पर इन सबों ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक समस्या नहीं हुई है उन्होंने बताया कि सुई देने पर जितना दर्द होता है उतना ही दर्द टीका लेने के समय हुआ है। इन सब ने जिलावासियों से अपील किया है कि सभी आमजन निर्भीक होकर पूरे उत्साह के साथ टीका लगवाएंगे। टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई भ्रम संदेह नहीं है।

        इसके उपरांत प्रभावती अस्पताल में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

          डॉ० नौशाद आलम, शिशु रोग विशेषज्ञ, अरुण कुमार कुसुम, फार्मासिस्ट आरसा स्टाफ नर्स रूपा कुमारी स्टाफ नर्स को उद्घाटन सत्र के बाद टीका लगाया गया। प्रभावती अस्पताल में सर्वप्रथम टीका अरुण कुमार कुसुम, फार्मासिस्ट को लगाया गया। इन सभी चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक समस्या नहीं है।

           जिलाधिकारी ने जिले के सभी टीका लेने वाले तथा टीका लगाने वाले चिकित्सक कर्मियों को शुभकामना देते हुए अनुरोध किया कि गया जिले में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी चिकित्सा कर्मी, जन प्रतिनिधि, आम जन तथा मीडिया प्रतिनिधि सहयोग दें।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!