शहीद जवान को श्रद्धांजलि

शहीद संतोष कुमार मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि
Advertisement
गया :  जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिपाही के पद पर तैनात सीआरपीएफ के जवान शाहिद संतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से गया हवाई अड्डा लाया गया। गया हवाई अड्डे पर सीआरपीएफ के जवानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा अला अधिकारियों द्वारा क्रमशः उनके पार्थिव शरीर पर फ्लावर रिंग अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई, जिनमें क्रमशः गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत देवहरा स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया। 
शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि 
इस मौके पर बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ के आईजी श्री राजकुमार, डीआईजी श्री संजय कुमार, गया के जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, एसएसपी श्री राजीव मिश्रा, सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशित कुमार, कोबरा बटालियन के कमांडेंट श्री दिलीप श्रीवास्तव, एसएसबी के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री सोहन सिंह, श्री अवधेश कुमार, सशस्त्र सीमा बल द्वितीय कमान अधिकारी श्री एके वरूण, डिप्टी कमांडेंट श्री मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट अंबर घोष,एसी डॉ. अभिनव कुमार वर्मा के अलावा एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री दिलीप कुमार, एयरपोर्ट मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री बलवंत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि, AnjNewsMedia
शहीद को सलामी देते अधिकारीगण 

इस मौके पर बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ के आईजी श्री राजकुमार ने कहा कि शहीद संतोष कुमार मिश्रा सीआरपीएफ 92 बटालियन के सिपाही के पद पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में तैनात थे। पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए। उसमें एक औरंगाबाद जिला के देवहरा निवासी संतोष कुमार मिश्रा भी शामिल थे। 2017 में 205 कोबरा गया में पोस्टिंग थी। आज उनका पार्थिव शरीर गया हवाईअड्डा लाया गया है, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!