संकल्प रैली को लेकर जदयू नेता कमलेश वर्मा ने निकाली प्रचार रथ*
*कई वाहन के साथ गाँव- गाँव पहुँची रैली प्रचार रथ*
*पटना में संकल्प रैली कल, तैयारी पूरी*
*पटना के गाँधी मैदान में जदयू का एक दिवसीय संकल्प रैली 3 मार्च को आयोजित होना है। इस संकल्प रैली के माध्यम से पीएम मोदी पढ़ायेंगे जन सैलाब को पाठ। संकल्प रैली प्रचार रथ के माध्यम से जदयू नेता कमलेश कुमार वर्मा ने चारचकिया वाहनों के साथ कई प्रखंडों से तथा जिले से रथ गुज़री। जदयू नेता कमलेश वर्मा ने रथ के जरीय बढ़- चढ़कर रैली के प्रचार में गाँव- गाँव, टोले- मुहल्ले सहित डोर टू डोर जाकर संकल्प रैली में शामिल होने का निमंत्रण लोगों को दिये। यह रथ कुर्था से चलते हुए जहानाबाद होते हुए गया पहुँची। जिसमें बड़ी संख्या में लोग तथा कार्यकर्ताओं ने शिरकत किये। विदित हो संकल्प रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। जिसमें एनडीए के कई प्रखर नेताओं सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो सह मंत्री रामविलास पासवान का संबोधन होगा। इस रैली के माध्यम से लोग सभा चुनाव 2019 की तैयारी की शंखनाद पीएम मोदी करेंगे, कार्यकर्ताओं तथा जन सैलाब के बीच चुनावी आत्मबल भरेंगे, सरकार की उपलंब्धियों के माध्यम से, जिससे सभी ऊर्जांवित हो चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। चुनावी तैयारी की हीं ताना- बाना है संकल्प रैली। जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव का पाठ पढ़ाया जायेगा। संकल्प रैली के जरीय पीएम मोदी पढ़ायेंगे पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में उमड़ी हुई भीड़ को चुनाव जीतने की पाठ। विदित 16वीं लोक सभा का कार्य काल समापन की ओर बढ़ चुका है। जिसकी तैयारी में जुटे हैं नेता व कार्यकर्तागण। जदयू नेता कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि संकल्प रैली को सफल हीं नहीं, महा सफल बनाना है। इसी लिए रथ लेकर जहानाबाद, गया सहित पूरे मगध प्रमंडल के पाँचो जिला से गुज़रेंगे और लोगों से रैली में जाने का आग्रह, निहोरा करते। लोगों से निहोरा करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पीएम मोदी के हाथ को मज़बूति प्रदान करें, भारी संख्या में आप सब लोग रैली में भाग लेने चलें।