जर्जर सड़क के निर्माण का विभागीय कार्य योजना की पहल जारी : सीओ वजीरगंज
Advertisement
Advertisement
बारिश होने पर मिट्टीयुक्त सड़क पर वाहनों का चलना भी मुश्किल, सड़क पर मिट्टी भरने के वजह से सड़क पर उड़ती धूल : एलजेपी युवा नेता प्रशांत
ज़िलाधिकारी से शहर की जर्जर सड़क शीघ्र निर्माण की माँग
![]() |
सड़क निर्माण के लिए वजीरगंज में सड़क जाम किये लोग |
गया : वजीरगंज शहर का जर्जर सड़क निर्माण के लिए लोगों ने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। धरनार्थियों ने बताया कि शहर की सड़क बहुत दिनों से ख़राब है। इसके निर्माण की माँग वजीरगंज प्रखंड के सीओ को आवेदन देकर निर्माण की गुहार लगाई परंतु कोई ठोस निराकरण नहीं निकला। जिसके कारण सड़क जाम कर, धरना पर बैठना पड़ा। जबतक सड़क निर्माण की ठोस हल नहीं निकलेगा। तब तक हम सब चुप नहीं बैठेंगे। गड्ढेनुमा सड़क में मिट्टी भर देने से सड़क और भी बदहाल हो गया। सड़क पर मिट्टी भरने के वजह से सड़क पर काफी धूल उड़ती है। जिससे शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया। सड़क पर से उड़ती धूल से लोग दिन भर परेशान रहते हैं।
![]() |
धरना पर बैठे लोजपा युवा नेता प्रशांत भारती |
आक्रोशितजनों ने आगज़नी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की।
लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता प्रशांत कुमार भारती ने कहा कि जब तक इस समस्या यथाशीघ्र निदान नहीं निकलेगा। आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वजीरगंज सीओ आमजनों की माँग के आवेदन पर गंभीरता से समाधान की पहल नहीं कर रहे हैं। जिसके वजह से यह समस्या का निदान नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िलाधिकारी से माँग करता हूँ शहर की जर्जर सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाय। जिससे सड़क पर धूल उड़ने से निजात मिल सके। आगे उन्होंने कहा कि धूल उड़ती सड़क पर चलना मुश्किल हो रही है। बारिश होने पर मिट्टीयुक्त सड़क पर वाहनों का चलना भी मुश्किल भरा होता है।
![]() |
सड़क निर्माण के लिए सड़क पर धरना |
ऐसे में हम सब अपनी माँग को लेकर धरना पर बैठे हैं। अभी तक हम सबों की माँग पर कोई पदाधिकारी पहल करने नहीं पहुँचे हैं। जिससे यक़ीन नहीं होता की प्रशासन हमारी माँग पर खरे उतरेगी। उन्होंने कहा कि वजीरगंज सीओ लोगों को सड़क निर्माण का भरोसा देकर ठग रहे हैं। धरातल पर निर्माण कार्य का विकास झलकनी चाहिए। सड़क पर मिट्टी डलाने से काम नहीं चलेगा, सड़क की कालीकरण होनी चाहिए। ऐसे में इस समस्या को कब तक झेलेंगे। इसी लिए हम शहरवासी एकजुट होकर अपनी माँग पर अड़े हैं।
![]() |
आक्रोशितजनों ने की आगजनी |
वहीं वजीरगंज अंचलाधिकारी विजेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि इस समस्या का समाधान के लिए वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। सड़क निर्माण की पूरी पहल की जा रही है। प्रशासन सड़क निर्माण की प्रक्रिया में लगी हुई है। सीओ श्री कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए वक़्त देना होगा और उन्हें धैर्य भी रखना होगा। तभी समस्या का हल निकलेगा। जर्जर सड़क के निर्माण का विभागीय कार्य योजना की पहल जारी है। बड़ी संख्या में लोग धरना पर बैठे अपनी मांग की गुहार जिला प्रशासन से कर रहे हैं। उक्त प्रदर्शन का नीचे वीडियो भी देखिए
![]() |
धरने पर बैठे युवा धरनार्थियों |