*सरकार के खिलाफ 27 दिसंबर को प्रदर्शन*
भाकपा-माले के राज्य सचिव ने कहा केंद्र व बिहार सरकार गन्ना किसानों के साथ लगातार नाइंसाफ़ी कर रही है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण बिहार के गन्ना किसान त्रस्त हैं । ब्याज सहित भुगतान करने के हाई कोर्ट की फैसले के बाद भी गन्ना किसानों के पिछले साल का भुगतान नहीं हो पाया है। डेढ़ माह चीनी मीलें चली, पर गन्ना किसानों को गन्ने का सही रेट निर्धारित नहीं हो सका, और ना तो भुगतान हीं हो सका। जिसके वजह से किसान बड़ी मुश्किल में पड़े हैं। भाकपा माले के राज्य सचिव ने गन्ना किसानों के बकाये की भुगतान समेत गन्ने का मूल्य अविलंब निर्धारित करने की आवाज़ बुलंद की। उन्होंने महंगाई तथा खेती में बढ़ती लागत से विषम परिस्थिति पनपी है। आख़िर, किसान करे तो किया करे। उक्त माँग को लेकर 27 दिसम्बर को प.चम्पारण में बंदी तथा पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, सीतामढ़ी जिले में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।