सर्वे प्रशिक्षण संस्थान के निर्माणाधीन भवन की जाँच

 गया : जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज बोधगया स्थित राज्य स्तरीय सर्वे प्रशिक्षण संस्थान के निर्माणाधीन भवन का विस्तार से निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर जोर देते हुए अपर समाहर्ता सह सर्वे प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री मनोज कुमार को निर्देश दिया कि इस संस्थान का निर्माण कार्य शीघ्रता पूर्वक कराना सुनिश्चित करें ताकि अगले वर्ष से सेटलमेंट ऑफिसर, अमीन सहित अन्य राजस्व पदाधिकारी  एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा सके।

Advertisement

    अपर समाहर्ता सह संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय सर्वे प्रशिक्षण संस्थान तीन मंजिला बनाया जा रहा है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधा यथा पर्याप्त शौचालय, पेयजल, हॉस्टल, पार्किंग स्थल, किचन की सुविधा तथा छोटा पाउंड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राचार्य निवास, अनुदेशक निवास तथा पदाधिकारी एवं कर्मचारी के आवास का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी तथा अपर समाहर्ता द्वारा संपूर्ण सर्वे संस्थान परिसर का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

    बताया गया कि कुल 9.72 करोड़ रुपये की लागत से इस सर्वे प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने परिसर के बाउंड्री वाल, पुराना भवन, किचन इत्यादि का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।

   इसके पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (एसपीडीसीएल) अंतर्गत बिजली ऑफिस जाकर बिजली विभाग एवं नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा के बीच जमीन को लेकर विवाद को आज जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में सुलझाया गया। इसके अंतर्गत अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग को 10 एकड़ जमीन ट्रांसफर किया गया है। कुल 30 एकड़ जमीन के रकवा वाले बिजली विभाग तथा नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा के बीच चल रहे विवाद को सुलझा लिया गया है।

    इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, डीसीएलआर सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा, अंचलाधिकारी बोधगया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!