अर्णव गोस्वामी के वायरल वाट्सएप चैट्स की जेपीसी जांच कराए सरकार- कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह,अशोक सिंह, अमरजीत कुमार,टिंकू गिरी,बबलू कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू,विद्या जी, सिंह,सुरेन्द्र मांझी, इकबाल आलम, राजेश कुमार चंद्रवंशी, शिव कुमार चौरसिया आदि ने कहा कि क्या अर्णब गोस्वामी को पहले से पता थे बालाकोट स्ट्राइक और 370 जैसे हटाने के फैसले ? अर्णब के वाट्सएप से यह सच्चाई सामने खुल कर अाई है कि पुलमावा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद काफी खुश थे।
नेताओ ने कहा की अर्णब गोस्वामी जैसे लोगो राष्ट्र की सुरक्षा,गोपनीयता,संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,जिसकी जांच के बजाय सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।
नेताओ ने आज चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में ” देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बंद करो ,अर्णब गोस्वामी के वाट्सएप चैट्स की जेपीसी जांच कराओ, आदि नारो को बुलंद किया।
➖AnjNewsMedia