स्कूल में गर्मी की छूट्टी 19 जून तक : डीएम
डीएम अभिषेक सिंह |
गया : जिले के सभी बीईओ और हेडमास्टर को आदेश दिया जाता है कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए कक्षा 8 तक 19 जून तक गृष्मावकाश को बढ़ायी जाती है और 20-6-19 से स्कूल सुबह 6 से 9 बजे तक चलेगी।
जो गया डीएम के आदेशानुसार सभी स्कूलों सरकारी तथा ग़ैरसरकारी स्कूलों को जारी।डीईओ के निर्देशानुसार, डीएम अभिषेक सिंह ने की पहल। विदित हो भीषण गर्मी को देखते हए स्कूल की छूट्टी को बढ़ाया गया है। ताकी स्कूली बच्चों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।