गया : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन सड़क सुरक्षा संबंधित जन-जागरूकता अभियान को मानपुर प्रखंड के विभिन्न गावों में फैलाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर श्री अभय कुमार, युवा प्रयास के सचिव शमीमुल् हक़ और समाज सेवी धीरेंद्र कुमार सिंह ने रवाना किया। इस मौके पर युवा प्रयास के सदस्य वसीम नैयर, खुर्शीद अख्तर और रेहान नेसार भी मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा नियमावली को पालन करने के लिए मानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार ने मौके पर उपस्थित कर्मचारी और आमजनों को शपथ भी करवाया कि
1.मैं समस्त सुरक्षा उपकरणों, जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट का हमेशा उपयोग करूंगा।
2. मैं हमेशा नियंत्रित गति से वाहन चलाऊंगा।
3. मैं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूँगा।
4. मैं सड़क संकेत और सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करूँगा।
5. मैं सुनिश्चित करूँगा कि वाहन सुरक्षित यात्रा हेतु सक्षम है।
6.मैं राइट टू वे का पालन करते हुए पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों एवं स्कूल बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखूंगा।
➖AnjNewsMedia