*गया स्वीप के तहत रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन*
गया : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के चुनाव में मतदान तिथि को मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने हेतु स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम *रंगोली बनाओ प्रतियोगिता* का आयोजन आजाद पार्क गया में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन योगेश कुमार सागर, सहायक समाहर्ता के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता ने सहयोग किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए सागर ने कहा कि 11 अप्रैल 2019 को गया में लोकतंत्र का महापर्व आयोजित है आप सभी भारी संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नम्बर 1950 का उपयोग करें। इस नंबर पर आपको निर्वाचन से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने के लिए सी विजिल एप्प का शुभारंभ किया है। इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित रिकार्डेड शिकायत दर्ज कर सकता है और प्राप्त शिकायत पर 20 मिनट के अंदर कार्रवाई करते हुए 45 मिनट के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी करनी है। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र कुमार गुप्ता उप निदेशक जनसंपर्क ने किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल के 11 तारीख को नाश्ता, खाना बाद में, पहले करें मतदान। घर के बुजुर्गों को भी, निःशक्त जनों को सवारी पर ले जाएं एवं कराएं मतदान। इस अवसर पर साक्षरता समूह, जीविका समूह, शहरी आजीविका समूह, बाल विकास परियोजना के सेविका सहायिका के पांच पांच ग्रुप कुल 20 ग्रुप द्वारा रंगोली बनाई गई। जिनमें ग्रुप एन के शक्ति समूह शहरी आजीविका तथा द्वितीय ग्रुप इ के साक्षरता समूह तथा तृतीय ग्रुप बी के साक्षरता समूह ने प्राप्त किया किया। इन समूहों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।