*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा निर्देश जारी*
गया : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 2 अप्रैल से किया जाएगा मतदाता पर्ची का वितरण। प्रत्येक मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा अपने मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप का वितरण 2 अप्रैल 2019 से 5 अप्रैल 2019 तक किया जाएगा। बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में वे फ़ोटो वोटर स्लिप की छाया प्रति एवं अहस्ताक्षरित फ़ोटो वोटर स्लिप का वितरण नहीं करेंगे। फोटो वोटर स्लिप के वितरण के दौरान मतदाता पंजीकरण पर पावती के रूप में बीएलओ मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि फ़ोटो वोटर स्लिप के वितरण के दौरान बीएलओ द्वारा पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता अपनाया जाएगा। फ़ोटो वोटर स्लिप के वितरण में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बल्क में फोटो वोटर स्लिप का वितरण नहीं करना है। अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। दिनांक 6 अप्रैल 2019 तक फ़ोटो वोटर स्लिप पर ASD- Voters यानी एबसेंट,शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाता का मुहर लगेगा। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा इसे संधारित किया जाएगा। फ़ोटो वोटर स्लिप मतदाता द्वारा पहचान के लिए दस्तावेज के रूप में अपने साथ लाया जा सकता है।