24 news online news | media news today | गया न्यूज़ | media news government | गया न्यूज़ अंज न्यूज़ मीडिया | media news india | गया जिला गांव | 24 news today news | गया समाचार | media news hindi | gaya news today |- news today | news in hindi |- anjnewsmedia हिंदी न्यूज़

अंज न्यूज़ मीडिया की लेटेस्ट खबर

कोरियन बुद्धिस्ट पिलग्रिम के गया आगमन की तैयारी

24 news online news | गया न्यूज़ |  गया न्यूज़ अंज न्यूज़ मीडिया |  गया जिला गांव | 24 news today news | गया समाचार |  gaya news today |- AnjNewsMedia

गया : उप विकास आयुक्त  -सह- प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद दुहन की अध्यक्षता में कोरियन बुद्धिस्ट पिलग्रिम के गया जिला आगमन की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

Advertisement

कोरियन बुद्धिस्ट पिलग्रिम टीम 19 फरवरी से 24 फरवरी तक गुरारू, परैया, मानपुर, मोहरा एवं बोधगया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल परिभ्रमण एवं आवासन कार्यक्रम प्रस्तावित है।

कोरियन बुद्धिस्ट पिलग्रिम टीम 19 फरवरी को गुरारू प्रखंड के परिभ्रमण के पश्चात नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अमवा (गुरारू) में आवासन करेगी, जिसमें लगभग 150 बौद्ध श्रद्धालु सम्मिलित रहेंगे। 

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि कोरियन बुद्धिस्ट पिलग्रिम टीम के आवासन हेतु पूरी आवश्यक तैयारी कर लें।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि 19 फरवरी को रफीगंज होते हुए अमवा के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विश्राम करेंगे। 

उसके पश्चात 20 फरवरी को अमवा- गुरारू से कपासिया तक भ्रमण करेंगे। लल्लन स्मारक उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपासिया में विश्राम करेंगे। 

तत्पश्चात 21 फरवरी एवं 22 फरवरी को कपासिया- इटहरी- धनसिरा- अमरबीघा से बोधगया तक पैदल यात्रा करेंगे तथा बोधगया के निजी होटल में विश्राम करेंगे। 

इसके पश्चात 23 फरवरी को बोधगया- बकरौर – मोराताल-  डुंगेश्वरी होते हुए बंधवा- करहरी होते हुए कइया तक पैदल यात्रा करेंगे तथा डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर में विश्राम करेंगे।  24 फरवरी को कइया- भिंडस- मंझौली- गहलोर होते हुए तेतर से राजगीर चले जाएंगे। 

जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोरियन बुद्धिस्ट पिलग्रिम टीम के पैदल यात्रा भ्रमण कार्यक्रम तथा जिन स्थानों पर विश्राम कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अवश्य करें। 

उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा के क्रम में आगे एवं पीछे पुलिस एस्कॉर्ट तथा साथ साथ पैदल पुलिस की टीम भी रहेंगे, ताकि विधि व्यवस्था में कोई समस्या ना हो सके।

उन्होंने सिविल सर्जन गया को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के परिभ्रमण कार्यक्रम के साथ एक आतुर वाहन में प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा विश्राम स्थल में भी चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति रखें। सभी बिंदुओं पर आवश्यकतानुसार एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखेंगे।

पैदल यात्रा के दौरान पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के ठहराव, आवासन स्थल तथा पैदल भ्रमण के आसपास के क्षेत्रों में पूरी साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, पेयजल का पुख्ता व्यवस्था एवं पुलिस बल का इंतजाम रखें। 

इसके साथ ही पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई भी करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि पैदल यात्रा के क्रम में  रास्ते अगर कहीं कोई जर्जर है, तो उसे यथासंभव मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

अंत में उन्होंने यह भी कहा कि देश-विदेश से टीम जिले में आ रही है। गया जिला का बेहतर छवि प्रस्तुत हो, इसके लिए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें।

ठहराव स्थल तथा खाली मैदान को पूरी अच्छी तरीके से साफ सफाई करवाये तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाये।

पैदल यात्रा के रास्ते में यात्रियों को कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े, इसके लिए अभी से ही ट्रैफिक प्लान तैयार करें तथा उसे संबंधित क्षेत्र में अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।


24 news online news | गया न्यूज़ |  गया न्यूज़ अंज न्यूज़ मीडिया |  गया जिला गांव | 24 news today news | गया समाचार |  gaya news today |- AnjNewsMedia



इंटीग्रेटेड इंफोर्मेशन पोर्टल एमपीसीडीएसआर से होगी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की रियल टाइम रिपोर्टिंग

भारत सरकार ने मातृ प्रसवकालीन एवं बाल मृत्यु निगरानी तथा समीक्षा के लिए तैयार किया है पोर्टल 

जयप्रकाश नारायण अस्पताल में प्रमंडल के पांच जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम


गया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयासों की समीक्षा भी समय समय पर की जा रही है. 

इसे लेकर वृहस्पतिवार को समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में किया गया. 

दो बैच में आयोजित होने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार तक चलेगा. इस समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के सभी पांच जिला के वरीय स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे. 

प्रमंडल स्तर पर होने वाले इस समीक्षा मीटिंग के दौरान  मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के हो रहे कार्यों को लेकर आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गयी.

समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ नीता अग्रवाल तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. 

समीक्षा मीटिंग में गया जिला के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिन्हा, डीपीएम नीलेश कुमार, यूनिसेफ से संजय कुमार सहित विभिन्न जिलों के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला अस्पतालों के गाइनेकोलॉजिस्ट सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी ​चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे.   

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश कुमार ने कहा कि प्रमंडल के पांचों जिला में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखा जा रहा है. गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव, उनके तथा शिशु के शतप्रतिशत टीकाकरण पर जोर है. 

उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से अपने क्षेत्र में होने वाले संस्थागत तथा घरों में होने वाले प्रसव का डाटा अवश्य जमा करें. 

बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में लगातार कमी आयी है. वहीं प्रमंडल में गर्भवती और बच्चों के नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने संबंधी रणनीति पर चर्चा किया. 

नये एमपीसीडीआर पोर्टल की दी गयी जानकारी: 

इस दौरान डॉ नीता अग्रवाल ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु संबंधी जानकारियों को नये एमपीसीडीआर यानि मैटरनल, पेरीनेटल, चाइल्ड हेल्थ सर्विलांस एंड रिस्पांस पोर्टल पर देना जरूरी है. 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा तैयार इस वेबसाइट का पासवर्ड सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दिया गया है. 

उन्होंने बताया कि अब नौ तारीख के अलावा 21 तारीख को भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा हेल्थ मैनेजमेंट इंर्फोमेशन सिस्टम तथा अश्विन पोर्टल पर भी चर्चा की गयी.   

एमपीसीडीआर से होगी रियल टाइम रिपोर्टिंग: 

डॉ नीता अग्रवाल ने  एमपीसीडीआर पोर्टल की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भारत में हर वर्ष डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाएं गर्भावस्था धारण करती हैं, और दुर्भाग्यवश इनमें से कुछ गर्भवती महिलाओं और शिशु की मृत्यु हो जाती है.

इस दिशा में अक्टूबर 2019 में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन यानि सुमन कार्यक्रम की शुरुआत की.  सुमन योजना का एक प्रमुख उद्देश्य मातृ एवं  एक वर्ष तक के शिशुओं के मृत्यु संबंधित रिपोर्टिंग और समीक्षा व्यवस्था का  सुदृढ़ीकरण करना है. 

इसी उद्देश्य से भारत सरकार ने मातृ प्रसवकालीन एवं बाल मृत्यु निगरानी तथा समीक्षा के लिए एक इंटीग्रेटेड इंफोर्मेशन पोर्टल एमपीसीडीएसआर बनाया है. 

इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि देश भर की मातृ एवं बाल ​मृत्यु की रियल टाइम रिपोर्टिंग और रिकॉर्डिंग की सुविधा है. राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर आइसीडी वर्गीकरण के हिसाब से मृत्यु के कारणों के आकलन में सहायता प्रदान हो सकेगा.

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!