25 जनवरी तक माँगी संपत्ति का ब्यौरा

DM Abhishek Singh

Contents hide
2 गया : सरकार के अवर सचिव, सामान प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार राज्य सरकार के समूह क, ख एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों (सभी उपक्रमों यथा बोर्ड, निगम सोसाइटी पर्षद इत्यादि में कार्यरत कर्मियों सहित) से चल-अचल संपत्ति तथा दायित्वों की विवरण प्राप्त कर उन्हें वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना है। गया जिला अंतर्गत सभी विभागों के निकासी एवं पदाधिकारी तथा राज्य सरकार के लोक उपक्रमों, बोर्ड, निकायों एवं निगम को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के वेबसाइट *www.gad.bih.nic.in* अथवा जिले के वेबसाइट *www.gaya.bih.nic.in* से विहित प्रपत्र डाउनलोड कर अपने अधीन वेतन प्राप्त करने वाले कार्यरत समूह क, ख एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चल अचल संपत्ति तथा दायित्व की विवरणी निम्न निर्देशों का अनुपालन करते हुए दिनांक 25.01.2019 तक अचूक रूप से जिला स्थापना शाखा, गया में गठित कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए चल अचल सम्पत्ति तथा दायित्वों A4 size सफेद रंग के कागज पर स्वीकार किया जाएगा, विवरणी कंप्यूटर टंकित ही स्वीकार किया जाएगा, विवरणी पृष्ठ के एक ही तरफ टंकित हो ताकि डाटा स्कैनिंग में कठिनाई ना हो, विवरणी के प्रत्येक पृष्ठ पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तथा सभी कॉलम पूर्ण रूपेण भरे हो। Advertisement

गया : सरकार के अवर सचिव, सामान प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार राज्य सरकार के समूह क, ख एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों (सभी उपक्रमों यथा बोर्ड, निगम सोसाइटी पर्षद इत्यादि में कार्यरत कर्मियों सहित) से चल-अचल संपत्ति तथा दायित्वों की विवरण प्राप्त कर उन्हें वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना है। गया जिला अंतर्गत सभी विभागों के निकासी एवं पदाधिकारी तथा राज्य सरकार के लोक उपक्रमों, बोर्ड, निकायों एवं निगम को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के वेबसाइट *www.gad.bih.nic.in* अथवा जिले के वेबसाइट *www.gaya.bih.nic.in* से विहित प्रपत्र डाउनलोड कर अपने अधीन वेतन प्राप्त करने वाले कार्यरत समूह क, ख एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चल अचल संपत्ति तथा दायित्व की विवरणी निम्न निर्देशों का अनुपालन करते हुए दिनांक 25.01.2019 तक अचूक रूप से जिला स्थापना शाखा, गया में गठित कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए चल अचल सम्पत्ति तथा दायित्वों A4 size सफेद रंग के कागज पर स्वीकार किया जाएगा, विवरणी कंप्यूटर टंकित ही स्वीकार किया जाएगा, विवरणी पृष्ठ के एक ही तरफ टंकित हो ताकि डाटा स्कैनिंग में कठिनाई ना हो, विवरणी के प्रत्येक पृष्ठ पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तथा सभी कॉलम पूर्ण रूपेण भरे हो।
Advertisement

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!