*पाँच संसदीय क्षेत्रों में मतदान की पुख़्ता तैयारी*
बिहार लोकसभा के चौथे चरण का मतदान 29/04/2019 को पाँच संसदीय क्षेत्रों में होना है। जिसकी पूरी पुख़्ता तैयारी जारी है। उन पाँच संसदीय क्षेत्रों में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय तथा मुंगेर लोकसभा शामिल है। उक्त संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करने को तैयार बैठे हैं। इन दिनों वहाँ का चुनावी जनसंपर्क का तापमान परवान पर है। देखना है वोटर्स किस करवट लेती है, मोदी लहर के साथ या विपरीत।