सात निश्चय योजना के नल-जल योजना
Advertisement
जिले में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण की कार्य योजना
जैपनीज़ इंसेफ़्लाइटिस से बचाव की उपाय पर गहन विमर्श
गया डीएम अभिषेक सिंह ने दी जिले का विकासात्मक टिप्स |
डीएम अभिषेक सिंह समीक्षा बैठक करते |
उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना के संबंध में बताया कि 30 जून 2019 तक सभी वार्डों में कार्य प्रारंभ हो जाने चाहिए। यदि किसी पंचायत में राशि पड़ी हुई है। तो संबंधित वार्ड को हस्तांतरित हो जानी चाहिए। शौचालय निर्माण योजना में जहाँ प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, वैसे पंचायतों को चिन्हित करने का निदेश दिया तथा कहा कि जहां भारी संख्या में भुगतान लंबित हैं वहां के संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने हेतु चिन्हित किया जाए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर जिले में प्लांटेशन करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लाख पौधारोपण किया जाए। इसके लिए रिवर साइड, रोड साइड और वैसे वन क्षेत्र जो वन विभाग के अंतर्गत नहीं हैं, में तथा सरकारी कार्यालय परिसर की जमीनों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निदेश दिया। इस प्लांटेशन का नारा होगा Each one, Plant one तदनुसार पौधारोपण कराया जाए। सभी सरकारी कर्मी अपने कार्यालय के समीप के जो खाली जमीन है उस भाग को पौधारोपण से आच्छादित करें।
डीएम अभिषेक सिंह समीक्षा करते |
इसके लिए श्रमदान की आवश्यकता हो तो भी करावें। पौधारोपण के लिए गेबियन्स की जरूरी हो तो वह भी सुनिश्चित कराई जाए। कितना गेबियन्स चाहिए इसकी योजना बना लिया जाए। उन्होंने जल संरक्षण के लिए कहा कि सिंचाई विभाग को इसके लिए कार्य करना होगा। वर्षा के पानी को एकत्रित करने के लिए सभी सरकारी भवनों में एक एक टैंक का निर्माण करवाने की सरकार की योजना से भी उन्होंने सभी को अवगत कराया।