30 जून तक सभी वार्डों में कार्य प्रारंभ हो : डीएम

सात निश्चय योजना के नल-जल योजना
Advertisement

जिले में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण की कार्य योजना

जैपनीज़ इंसेफ़्लाइटिस से बचाव की उपाय पर गहन विमर्श

गया डीएम अभिषेक सिंह
ने दी जिले का विकासात्मक टिप्स 
गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है इसलिए कृषि विभाग यह सुनिश्चित करे कि अधिक से अधिक खरीफ फसल का आच्छादन हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत करते हुए कहा कि बारिश प्रारंभ हो चुकी है, इसलिए जैपनीज इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए जो भी उपाय हैं उन सभी उपायों को अब सरजमीं पर उतारा जाना चाहिए। वैक्सीनेशन यदि हो रहा है तो किस क्षेत्र में हो रहा है। प्रभावित क्षेत्र में हो रहा है या नहीं? जागरूकता अभियान चल रहा है। यदि नहीं चल रहा है तो उसकी कार्य योजना बनाकर चलाया जाए।
डीएम अभिषेक सिंह समीक्षा बैठक करते 


उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना के संबंध में बताया कि 30 जून 2019 तक सभी वार्डों में कार्य प्रारंभ हो जाने चाहिए। यदि किसी पंचायत में राशि पड़ी हुई है। तो संबंधित वार्ड को हस्तांतरित हो जानी चाहिए। शौचालय निर्माण योजना में जहाँ प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, वैसे पंचायतों को चिन्हित करने का निदेश दिया तथा कहा कि जहां भारी संख्या में भुगतान लंबित हैं वहां के संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने हेतु चिन्हित किया जाए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर जिले में प्लांटेशन करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लाख पौधारोपण किया जाए। इसके लिए रिवर साइड, रोड साइड और वैसे वन क्षेत्र जो वन विभाग के अंतर्गत नहीं हैं, में तथा सरकारी कार्यालय परिसर की जमीनों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निदेश दिया। इस प्लांटेशन का नारा होगा Each one, Plant one तदनुसार पौधारोपण कराया जाए। सभी सरकारी कर्मी अपने कार्यालय के समीप के जो खाली जमीन है उस भाग को पौधारोपण से आच्छादित करें।

डीएम अभिषेक सिंह समीक्षा करते


इसके लिए श्रमदान की आवश्यकता हो तो भी करावें। पौधारोपण के लिए गेबियन्स की जरूरी हो तो वह भी सुनिश्चित कराई जाए। कितना गेबियन्स चाहिए इसकी योजना बना लिया जाए। उन्होंने जल संरक्षण के लिए कहा कि सिंचाई विभाग को इसके लिए कार्य करना होगा। वर्षा के पानी को एकत्रित करने के लिए सभी सरकारी भवनों में एक एक टैंक का निर्माण करवाने की सरकार की योजना से भी उन्होंने सभी को अवगत कराया।

नगर निगम के द्वारा संबंधित क्षेत्रों में पानी पहुंचाए जाने की भी समीक्षा की गई और उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी का अभाव है वहां लगातार नियमित रूप से पानी पहुंचाया जाए। नगर निगम को विगत बैठक में दिए गए वाटर कूलर लगाने के निर्देश के अनुपालन की भी समीक्षा की गई । उडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 11 नए बोरिंग किए गए हैं तथा एक बोरिंग को पाइपलाइन से भी जोड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लंबित मामले के लिए डीआरसीसी के जिला प्रबंधक को दिया गया साथ ही स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के आवेदनों का भी त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। 3 जुलाई 2019 से कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए जागरूकता फैलाने हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन करने का निर्देश डीआरसीसी के जिला प्रबंधक को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच मोहम्मद ब्लागूद्दीन, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी रविशंकर, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!