Gaya DM News : गया डीएम की खबरें

गया डीएम त्यागराजन की खबरें

गया: ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दिनांक-26 एवं 27 मार्च, 2022 को बेलागंज प्रखंड के मेन गांव में होने वाले बाबा कोटेश्वर महादेव महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।

Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
बैठक में शामिल डीएम त्यागराजन

महोत्सव का उद्घाटन 26 मार्च को संध्या 6:00 बजे आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े द्वारा किया जाएगा। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं श्री संदीप कुमार रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल शौचालय तथा अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं कार्यक्रम स्थल के समीप रखना सुनिश्चित करेंगे।

             उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संध्याकालीन में आयोजित है, इसलिए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ विभिन्न रास्तों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखेंगे ताकि किसी प्रकार का विधि व्यवस्था को सुचारू रखने में कोई दिक्कत ना रहे।

Advertisement

             जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज को स्थानीय स्तर पर लोगों को महोत्सव से संबंधित जागरूकता के लिए माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिए। 

             कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 11 कार्य समिति का गठन किया गया है, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन हेतु उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को कार्यक्रम स्थल की तैयारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, नजारत उप समाहर्ता को आमंत्रण कार्ड तैयार करवाने, विद्युत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण को विद्युत एवं प्रकाश की व्यवस्था करवाने, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को तोरण द्वार तथा महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर होर्डिंग/फ्लैक्स लगवाने, सिविल सर्जन गया को पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था रखने, भूमि सुधार उप समाहर्ता को साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को विधि व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

             बैठक में उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, एसपी अभियान, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला पर्यटन शाखा, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
बैठक में डीएम त्यागराजन

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगामी बिहार विधान परिषद निर्वाचन, 2022 के अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से  निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई

          जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी को अपने कोषांग का संचालन प्रभावी रूप से संचालित कराने का निर्देश दिए।

          सामग्री कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि आरो हैंडबुक के अनुसार सामग्रियों का लिस्ट तैयार करते हुए अति शीघ्र सामग्रियों का आपूर्ति करावे। उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आरो हैंडबुक को अच्छी तरह पढ़ते हुए उसी के अनुरूप कार्य करें।

          कार्मिक कोषांग के समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मियों को ससमय ट्रेनिंग देने का कार्य करवा ले। साथ ही ट्रेनिंग की सूचना संबंधित व्यक्तियों को एनआईसी कार्यालय के द्वारा sms / मैसेज  के माध्यम से भी करावे। इस कार्य हेतु उन्होंने उप विकास आयुक्त को लगातार मॉनिटरिंग कराने का निर्देश दिया ताकि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को ससमय मैसेज प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से संबंधित सभी पत्र तैयार करते हुए 2 दिनों के अंदर उपस्थापित करें ताकि ट्रेनिंग प्रारंभ किया जा सके।

          कम्युनिकेशन प्लान के समीक्षा के दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी डिस्पैच हेतु पर्याप्त काउंटर तैयार करवाने सहित अन्य कार्यों को बेहतर ढंग से कराने का निर्देश दिए उन्होंने अपर समाहर्ता को अपने देखरेख में सभी कार्यों का निष्पादन कराने का निर्देश दिए।

         उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी तथा वेबकास्टिंग की व्यवस्था शत प्रतिशत रखी जायेगी।

        जिला पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतपेटिका को जांच कराते हुए उसे मरमत्ती का कार्य, रंगाई पोताई एवं सफाई का कार्य तेजी से करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी गाइडलाइन को पूरी तरह पालन कराने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाले सभी पत्रों को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए ससमय उसे निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करें।

        बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
रविन्द्ररणशंकरण, अपर पुलिस महानिदेशक समेत
बैठक में शामिल डीएम त्यागराजन एवं एसएसपी कौर

श्री रविन्द्ररणशंकरण, अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बिहार के खेल के विकास एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्रों में पदक प्राप्त करने तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की पहचान हेतु खेल गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ आवश्यक विचार विमर्श की गई।

             बैठक में गया जिला के सभी खेल संघो के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि बिहार में एक ऐसी खेल स्ट्रेड़जी तैयार करना होगा, जिसके तहत टैलेन्ट आइडेन्टिफिकेशन, उस टैलेन्टेड प्लेयर को नर्चर (सिचंना) करना, तत्पश्चात उस प्लेयर का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करना, जिसके अन्तर्गत वह अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। इस स्ट्रेड्जी के तहत् बिहार आज से पाॅच से छः सालों के अन्दर इन्टरनेशनल लेवल पर न सिर्फ भाग लेगा बल्कि मेडल भी प्राप्त कर सके, ऐसे  तैयारी हमे करने की आवश्यकता है।

             बताया गया कि आई॰पी॰एल॰ के तहत बिहार प्रीमियर लीग राज्य में ओलंम्पिक मान्यता प्राप्त खेलों की शुरूआत की जायेगी, जिसका नाम चक दे बिहार होगा।

             जल्द ही इसी स्ट्रेड्जी के तहत खेल प्रतियोगिताएं शुरू की जायेगी, जो पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य टैलेन्टेड खिलाडी (बालक एवं बालिका) की खोज करना होगा। उस टैलेन्टेड खिलाड़ी को बिहार सरकार के द्वारा पुरी तरह से आधुनिक प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही साथ विदेशो से बेतत्तरीन प्रशिक्षक की व्यवस्था किया जाएगा, जिसे न सिर्फ बिहार के खिलाडियों का पलायन रूके बल्कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की पहचान एवं देश का नाम भी हो।

             बैठक में ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण, खेल संघो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
बैठक में डीएम त्याग

      आगामी गर्मी के मौसम में जलापूर्ति को सुचारू रूप से संचालित रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

               उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के पूर्व ही सभी प्रखंडो में जल आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखे ताकि कोई भी टोला में पेय जल की समस्या न हो

               जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी टोलों में चापाकल सर्वेक्षण हेतु एडवांस फॉर्मेट में प्राप्त टोलो में चापाकलों की वस्तु स्थिति की संख्या के आधार पर खराब चापाकल को अप्रैल माह के पूर्व ही मरम्मत कराते हुए चालू करावे। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही 35 चापाकल मरम्मति दल द्वारा सभी प्रखंडों/टोलो में खराब चापाकलो की मरम्मति का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैसे टोले जो सर्वेक्षण कार्य में छूटे हुए हैं उसे 2 दिनों के अंदर सर्वेक्षण कराते हुए प्रतिवेदित करें। उन्होंने मरमत्ती दल की संख्या को बढ़ाते हुए अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक सभी प्रखंडों में खराब चापाकलो को चालू करवाएं। उन्होंने प्रतिदिन अचीवमेंट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिए ताकि कितना चापाकल हर दिन मरम्मत किया जा रहा है।

               उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि यदि कहीं स्टार्टर, लीकेज, पाइप खराब इत्यादि छोटे-छोटे समस्याएं सामने मिलती हैं, तो उसे त्वरित निष्पादन करते हुए उक्त वार्डों/ टोलो में पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें।

               नल जल योजना की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने वैसे वार्ड जहां अब तक पानी नहीं पहुंचाया गया है वहां अति शीघ्र बोरिंग करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, एसडीओ पीएचइडी, कनिये अभियंता पीएचइडी, असिस्टेंट इंजीनियर पीएचइडी इत्यादि अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार घूमने का निर्देश दिए।

               जिला पदाधिकारी ने कहां की नल जल योजना के तहत ड्राई एरिया वार्ड वाले क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु कम से कम स्टैंड पोस्ट लगाकर पेयजल आपूर्ति सुचारू कराएं। ताकि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना हो।

               प्रत्येक बुधवार के दिन सभी प्रखंड कार्यालयों में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों के समस्याओं को यथासंभव निराकरण करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय आपदा, अगलगी, कुआं में डूबने इत्यादि आपदाओं में संबंधित मुआवजा 24 घंटे के अंदर दिया करें।

               जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में चापाकल की वर्तमान स्थिति के संबंध में 7 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि खराब चापाकलो  की मरम्मति अतिशीघ्र कराया जा सके।

               वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
बैठक में शामिल डीएम त्याग

ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वंडर प्रोजेक्ट ट्रेनिंग तथा श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

   वंडर प्रोजेक्ट को सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों को ट्रेनिंग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न विभागों में 276 लोगों को ट्रेनिंग दिया गया है, जिनमें सीएससी बोधगया के 6 डॉक्टर, 32 एएनएम, 175 आशा, 8 आशा फैसिलिटेटर, 10 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 

   प्रभावती अस्पताल में 1 डॉक्टर, 4 जीएनएम,

    मगध मेडिकल अस्पताल में 1 डॉक्टर 

    तथा जीविका विभाग द्वारा बोधगया ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट के 17 सी एन आर पी, 4 एच एन एस एम आर पी, 12 सी सी, 2 एमआईएस ऑपरेटर, 1 सीएलएफ मैनेजर तथा 3 ऐ सी शामिल है। जिला पदाधिकारी ने जीविका के समूह मगध मेडिकल तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों को पर्याप्त ट्रेनिंग करवाने का निर्देश दिए ताकि वंडर प्रोजेक्ट को पूरी तरह सफल क्रियान्वयन कराया जा सके।

    जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों तथा चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इस माह के अंतिम तिथि तक सभी संबंधित व्यक्तियों को प्रॉपर ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करें ताकि अगले महीने से कैंप का आयोजन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वंडर ऐप के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न मेजर इक्विपमेंट्स हेतु केंद्र सरकार के एससीए योजना अंतर्गत उपकरण क्रय हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मगध मेडिकल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल तथा प्रभावती अस्पताल के डायग्नोलॉजिस्ट चिकित्सकों को प्राथमिकता देकर भौतिक रूप से वर्कशॉप आयोजित करते हुए ट्रेनिंग करवाएं ताकि भविष्य में किसी भी गंभीर अवस्था वाले मरीजों को प्रॉपर तरीके से कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने बताया कि वंडर ऐप रेफरल मामलों में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि यदि अगर कोई गर्भवती महिला अस्पताल में है लेकिन उसकी स्थिति काफी दयनीय है, तत्पश्चात उसे किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की आवश्यकता है तो वंडर मोबाइल ऐप में महिला की बीमारी का जिक्र करते हुए रेफर का विकल्प डालें। यह अलर्ट संबंधित बड़े अस्पताल के चिकित्सकों तथा अन्य पदाधिकारियों के मोबाइल पर तुरंत पहुंच जाएगा, जिससे उनके इलाज बिना समय गवाएं और अधिक प्रभावी रूप से किया जा सकेगा।

    उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर स्तर पर बेहतर तरीके से ट्रेनिंग कर ले ताकि आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सके।

       श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के संबंध में बताया गया कि जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कोआर्डिनेशन बैठक का काफी अच्छा परिणाम सामने आया है। खास करके विभिन्न स्टेकहोल्डर, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को स्क्रीनिंग के लिए विभिन्न स्तरों पर उन्हें मोबिलाइज किया जा रहा है। हर स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए उन्हें लगातार मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है। श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के तहत स्क्रीनिंग किए हुए बच्चों को बेहतर इलाज हेतु बेरा टेस्ट ( BERA TEST) की व्यवस्था कराया जा रहा है।

    बैठक में बताया गया कि 2 मार्च से लेकर 12 मार्च के बीच 3323 बच्चों को स्क्रीनिंग किया जा चुका है, जिनमें 23 बच्चों को BERA TEST के लिए रेफर किया गया है तथा उनमें 20 बच्चों का BERA TEST पूर्ण करते हुए 5 बच्चे BERA TEST पॉजिटिव पाए गए हैं।

    जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को बताया कि नवजात बच्चों को भी श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के तहत शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कराने हेतु कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को कौन से उपकरण से जांच किया जाएगा इसके लिए भी विस्तार से गाइडलाइन को पढ़ते हुए उसी अनुरूप तैयारी करें।

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों को किए जा रहे स्क्रीनिंग के उपरांत उन बच्चों को और बेहतर इलाज हेतु संबंधित चिकित्सक सप्ताह में एक दिन द्वारा उन बच्चों को जांच कर वेरीफाई करते हुए उन्हें BERA TEST कराएं। बच्चों को और बेहतर इलाज हेतु पटना एम्स से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रेफर करें तथा उनके परिजनों को लगातार फीडबैक दिया करें। इसके उपरांत उन्होंने श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट को और अच्छी तरह धरातल पर लाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।

    बैठक में सहायक समाहर्ता, अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल, सिविल सर्जन गया, हेड ऑफ डिपार्टमेंट डायग्नोलॉजिस्ट मगध मेडिकल, मगध मेडिकल के वरीय चिकित्सकगण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, डीपीओ आईसीडीएस, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोधगया, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।


बिहार का 110वां स्थापना दिवस अर्थात बिहार दिवस समारोह, गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में हुआ संपन्न।

Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन

जिला पदाधिकारी कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश है कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखते हुए संकल्प लें कि सभी प्रकार से गया जिला को पूरे बिहार में अव्वल रखें। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में संरचनाओं का विकास हो रही है। साथ ही विभिन्न वार्डों में योजनाएं का निरंतर विकास किया जा रहा है। 

          उन्होंने कहा कि बिहार अपने ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं मोक्ष प्रदाता के रूप में जाना जाता है। इस राज्य ने सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समन्वय स्थापित कर मानवता को प्रकाशित किया है। बिहार को वीर शहीदों, बुद्धिजीवियों, किसानों, युवाओं ने अपने प्रेम और सद्भाव से सींचा है। यह ऐसी धरती है जो दिखाता है कि एक अकेला इंसान पहाड़ को काटकर सुगम रास्ता बना सकता है।

          जल जीवन हरियाली योजना के कारण गया जिला में ग्राउंड लेवल वाटर जो पूर्व में कम रहता था, आज के तिथि में ग्राउंड वाटर लेवल सही अनुपात में रह रहा है। पूर्व में ग्राउंड वाटर लेवल की जितनी समस्याएं होती थी वह वर्तमान में नहीं हो रही है। वर्ष 2019 में औसत भूजल स्तर 40 फीट के आसपास था, जो आज की तिथि में काफी ऊपर है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत निरंतर विकास हो रहा है। साथ ही ज़िले के विकास हेतु नए नए प्रयास भी किए जा रहे हैं।    

          उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही वंडर ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे मातृत्व मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को हियरिंग लॉस के स्क्रीनिंग के लिए श्रवण श्रुति योजना कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 4500 बच्चों को जांच किया गया है, जिसमें लगभग 25-26 हियरिंग लॉस बच्चे पाए गए हैं। उन सभी को बेहतर इलाज प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है।

            उन्होंने कहा कि गंगाजल को गया लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी साल गंगा का पानी गया लाया जाएगा, जिसे गया एवं बोधगया में गंगा का पानी पेयजल के रूप में दिया जाएगा, जिसके लिए तेजी से कार्य हो रहा है।

            पितृपक्ष मेला के दौरान फल्गु नदी में सालों भर पानी रखने के उद्देश्य से फल्गु में रबर डैम बनाया जा रहा है, जिसका कार्य तेजी से किया जा रहा है। रबर डैम के माध्यम से फल्गु नदी में हर समय कम से कम 3 फीट पानी उपलब्ध रहे।

              उन्होंने कहा कि कई सारे विकास के काम जिला, शहर, ग्रामीण इलाकों में हो रहा है। आज की तिथि में जिस प्रकार नीरा उत्पादन के लिए लोगों को नीरा सेवन के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है। नीरा बिल्कुल ही पौष्टिक एवं स्वादिष्ट है तथा ताड़ी से मुक्त कराने का भी एक प्रयास है। ताड़ी उत्पादक समूह को एक वैकल्पिक रोजगार दिया जा रहा है। जीविका के माध्यम से वैसे लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें ट्रेनिंग देकर नीरा उत्पादन में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले 3 महीनों में ज्यादा से ज्यादा नीरा उत्पादन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में लगे नीरा काउंटर पर जाकर जरूर नीरा ग्रहण करें। नीरा काफी फायदेमंद पेय पदार्थ है। 

              जिला पदाधिकारी ने जिले के युवा पीढ़ी से अपील किया है कि जिले के इस गौरवशाली के इतिहास को बनाकर रखें और इसे और अधिक नए रूप में स्थापित करें। जिलावासी इसी प्रकार प्रेम, सद्भाव एवं एकता का उदाहरण प्रस्तुत कर इस जिले के साथ साथ बिहार को विकसित करने में अपना योगदान दें।


बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा दिनांक 24.03.2022 (गुरुवार) एवं 25.03.2022 (शुक्रवार) को तीन पालियों (प्रत्येक पाली एक-एक घंटा की) में सहायक अभियंता (विधुत/असैनिक/यांत्रिक) लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Gaya DM News : गया डीएम की खबरें, AnjNewsMedia
अपर समाहर्त्ता द्वारा ब्रीफिंग

प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार आयोजन एवं संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता, गया श्री मनोज कुमार द्वारा ब्रीफिंग करते हुए सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश देते हुए बताया कि दिनांक 24 मार्च, 2022 को होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के

       1) प्रथम पाली, जो पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, जिसमें सामान्य अंग्रेजी (वस्तुनिष्ठ) General English (Objective)

       2) द्वितीय पाली, जो पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक, जिसमे सामान्य हिन्दी (वस्तुनिष्ठ) General Hindi (Objective)

       3) तृतीय पाली, जो अपराहन 2:00 बजे से 3:00 बजे तक, जिसमें सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) General Studies (Objectives) की परीक्षा होगी।

        इसी प्रकार दिनांक 25 मार्च, 2022 को होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के 

        1) प्रथम पाली, जो पूर्वाहन 10:00 बजे से 11:00 बजे तक जिसमें सामान्य अभियंत्रण विज्ञान (वस्तुनिष्ठ) General Engineering Science (Objective)

        2) द्वितीय पाली जो पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक, जिसमें 

● विधुत अभियंत्रण-पंचम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Electrical Engineering-Paper-V (Objective)

● असैनिक अभियंत्रण-पंचम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Civil Engineering-Paper-V (Objective)

● यांत्रिक अभियंत्रण-पंचम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Mechanical Engineering-Paper-V (Objective)

        3) तृतीय पाली जो अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक, जिसमें

 ● विधुत अभियंत्रण-षष्टम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Electrical Engineering-Paper-VI (Objective)

● असैनिक अभियंत्रण-षष्टम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Civil Engineering-Paper-VI (Objective)

● यांत्रिक अभियंत्रण-षष्टम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Mechanical Engineering-Paper-VI (Objective) की परीक्षा होगी। 

           उक्त प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार आयोजन तथा संचालन के लिए जिला दण्डाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 07 स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गया जिला में 03 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमे 2,877 उम्मीदवारों की परीक्षा हेतु गया कॉलेज, गया, +2 हरिदास सेमिनरी, नियर बस स्टैंड, गया एवं +2 ज़िला स्कूल, गया हैं। गया कॉलेज, गया में अनुक्रमांक 203501 से 205400 तक कुल 1900 उम्मीदवार, +2 हरिदास सेमिनरी, नियर बस स्टैंड, गया में अनुक्रमांक 205401 से 205950 तक कुल 550 उम्मीदवार एवं +2 ज़िला स्कूल, गया में अनुक्रमांक 205951 से 206377 तक कुल 427 उम्मीदवार हैं। 

           ब्रीफिंग में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित वरीय उप समाहर्त्तागण, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाध्यापक एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!