Rajasthan Excise Department in Gaya – Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा

मद्यनिषेध के प्रभावो का गहन अध्ययन एवं समीक्षा 

गया जिला में नीरा का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन

बिहार सूबे में लागू मद्यनिषेध के प्रभावो के गहन अध्ययन एवं समीक्षा के लिए गया पहुंचे राजस्थान के आबकारी विभाग

दीदियों ने बिहार में शराब बंदी के अपने अनुभवों को की 
Advertisement
साझा 

गया में राजस्थान आबकारी विभाग

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
गया पहुंची राजस्थान के आबकारी विभाग 

गया: ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में आबकारी विभाग राजस्थान से राज्य में लागू मद्यनिषेध के प्रभावो के अध्ययन करने हेतु अध्ययन दल के साथ समीक्षा बैठक जिला अतिथि गृह में की गई।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
गया पहुंची राजस्थान के आबकारी विभाग की टीम
उनसे गहन समीक्षा साझा किये डीएम त्यागराजन 

जिलाधिकारी ने राजस्थान के अध्ययन दल को बिहार में शराबबंदी कानून के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने से शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा हुआ है। शराबबंदी के पहले शराब से कई जिंदगी बर्बाद होती थी परंतु जबसे शराबबंदी हुई है, इसमें काफी गिरावट आया हैं। घरेलू हिंसा में भी काफी कमी आयी है।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
गया में राजस्थान आबकारी विभाग की टीम अधिकारी 

 उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में शराबबंदी से पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अत्यधिक खुश हैं। साथ ही ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बिहार में शराबबंदी को काफी सख्ती से पालन भी कराया जा रहा हैं।

शराबबंदी से संबंधित अनेकों कार्रवाई भी किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी द्वारा वाहनों की नीलामी भी की जाती है। शराब विनष्टीकरण भी समय-समय पर किया जा रहा है।

Pls Watch on YouTube Link :-  

बिहार के लोग भी शराबबंदी को काफी अच्छे से पालन कर रहे हैं। शराब के कारोबार में जुड़े हुए व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें रोजगार मुहैया कराते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
राजस्थान आबकारी विभाग की टीम
के साथ डीएम त्यागराजन एवं एसएसपी हरप्रीत कौर  

समीक्षा बैठक के दौरान आगत टीम को नीरा उत्पादन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि गया जिला में नीरा का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है। गया जिला में ताड़ का पेड़ सबसे अधिक संख्या में है।

बिहार सरकार द्वारा नीरा उत्पादन के कार्य पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीविका के माध्यम से पासी समुदाय तथा अन्य लोगों को नीरा उत्पादन से जोड़ा जा रहा है। इच्छुक परिवारों को लगातार ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

समीक्षा बैठक के दौरान राजस्थान की टीम को नीरा से बना पेड़ा चखाया गया एवं नीरा रस को पिलाया गया। आगत टीम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग नीरा पहली बार पी रहे हैं, इसपर खुशी जाहिर करते हुए जिला पदाधिकारी त्यागराजन को धन्यवाद दिया।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
राजस्थान आबकारी विभाग की टीम
और गयाजी के जीविका दीदियां 

इसके उपरांत आगत टीम द्वारा डोभी चेक पोस्ट का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया एवं वाहनों की चेकिंग, वाहनों का इनर लॉक एवं आउटर लॉक के संबंध में निरीक्षण करते हुए विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने जीविका दीदियों के साथ नीरा उत्पादन एवं नीरा बिक्री के संबंध में विस्तार से समीक्षा बैठक किया।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
राजस्थान आबकारी की टीम
ने गयाजी के जीविका दीदियों के साथ की गहन समीक्षा 

इसके उपरांत सागर संकुल स्तरीय संघ डोभी प्रखंड के जीविका दीदियों ने राजस्थान से आये अतिथियों का स्वागत किया। जीविका के कई दीदियों ने बिहार में शराब बंदी के अपने अनुभवों को साझा किया कि किस तरह उन्होंने गया में शराबबंदी की और शराब बंदी के बाद जीविका के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार अपनाया।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia

बिहार में सफलतापूर्वक लागू हुए शराबबंदी का अनुभव लेने राजस्थान से मद्यनिषेध आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल गया के सदस्य डोभी प्रखंड में कौआवर स्थित सागर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ पहुँचे, जहाँ जीविका दीदियों ने अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया। साथ ही जीविका गीत बढ़ते कदम का गान गाकर सुनाया। इसके पश्चात जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्री मुकेश कुमार सासमल ने गया आने के लिए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने दीदियों से शराबबंदी के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त किए। दीदियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि किस प्रकार शराब के कारण महिलाओं को अनेक प्रकार की सामाजिक एवं पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने शराब को पारिवारिक कलह का बड़ा कारण बताया। संकुल संघ की दीदियों ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागु होने से पारिवारिक लड़ाई -झगड़ा, दुर्घटना आदि में कमी आई है। अनेकों परिवारों ने अन्य वैकल्पिक रोजगार अपना लिया। इसमें जीविका स्वयं सहायता समहू, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघों ने दीदियों की सहायता भी की है। साथ ही सतत जीविकोपार्जन योजना से मिली मदद से शराब और ताड़ी उत्पादन छोड़ अपना स्वयं का रोजगार अपनाया है, जिसके कारण आज वे सम्मानपूर्वक अपना जीवनयापन कर रही हैं।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
दीदियों ने की अतिथि का स्वागत

पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जीविका दीदियों की सराहना किया गया। उन्होंने दीदियों से कहा कि हम आपसे कुछ जानने, कुछ सीखने आये है कि किस प्रकार आपने बिहार में शराबबंदी लागू करने में सरकार की सहायता की है। 

मोहनपुर से आई सविता देवी ने उन्हें अपनी कहानी बताई कि किस प्रकार वह पहले शराब बनाने का कार्य करती थी, जिसमें सम्मान नहीं था। साथ ही पुलिस का डर भी रहता था। जीविका समूह के माध्यम से सतत जीविकोपार्जन योजना की मदत से उन्होंने वैकल्पिक किराना दुकान अपना लिया और आज सम्मानपूर्वसक जीवनयापन कर रही हैं।

इसी प्रकार रिंकू देवी एवं अन्य जीविका दीदियों ने अपने अनुभव को साझा किया। सागर सीएलएफ की दीदियों ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से देशी शराब और ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में लगे परिवारों को रोजगार मिला है।

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा निरीक्षण

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज बोधगया स्थित कन्वेंशन सेंटर, राजकीय अतिथि गृह, साइंस म्यूजियम, साइंस पार्क, एग्जिबिशन हॉल, माया सरोवर, महाबोधि मंदिर स्थित जातक पैनल तथा महाबोधि मंदिर का निरीक्षण किया गया।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा निरीक्षण 

कन्वेंशन सेंटर निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने लाइट सिस्टम, साउंड सिस्टम, फायर से बचाव हेतु फायर अलर्ट सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, आम लोगों को प्रवेश हेतु एंट्रेंस पॉइंट, सीसीटीवी सहित अन्य बिंदुओं पर घूम घूम कर एक-एक बिंदु की जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कन्वेंशन सेंटर के परिधि वाले सड़कों को मरम्मत करवाने का निर्देश दिया।

राजकीय अतिथि गृह निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता को राजकीय अतिथि गृह का निर्माण तेजी से कराने का निर्देश दिए।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
ज़िलाधिकारी द्वारा निरीक्षण

नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम एनसीएसएम के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने साइंस एग्जिबिशन हॉल के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अभियंता को निर्देश दिया कि कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह फंक्शनल रखें, शेष कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करें।

Rajasthan Excise Department in Gaya - Study and review of the effects of alcoholism : शराब के प्रभावों का अध्ययन और समीक्षा, AnjNewsMedia
DM Tyagrajan द्वारा निरीक्षण

मायासरोवर निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बोधगया को बताया कि कन्वेंशन सेंटर एवं माया सरोवर के बीच वाली सड़क जो राजापुर गांव के पानी का निकास होता है, संबंधित नाले को अतिशीघ्र बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई हेतु बीच-बीच में चेंबर भी बनवाएं ताकि नाला का सफाई आसानी से हो सके।

इसके उपरांत उन्होंने महाबोधि मंदिर का घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने जातक पैलेस के संबंध में सचिव, बीटीएमसी से जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बीटीएमसी के नए भवन का अवलोकन करते हुए उन्होंने कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम को समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शाहबाज खान, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, अंचलाधिकारी बोधगया, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!