धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
लोजपा- रामविलास के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभैया ने फहराया राष्ट्रध्वज और झंडे को दी सलामी
| राष्ट्रध्वज फहराया और झंडे को दी सलामी: युवानेता चितरंजन |
देश भर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। पूरे हौसले और जोशोखरोस के साथ फहराया गया राष्ट्रध्वज। गया ज़िले के वजीरगंज स्थित अपने आवास पर लोजपा- रामविलास के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभैया ने
| देशवासियों को भर खचिया बधाई |
Pls Watch This Link :- Republic Day-2022 Flag Hosting
भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अंतर्गत खाद्य संग्रह भंडार, फुलवारीशरीफ में देश का 73वां गणतंत्र दिवस का आयोजन महप्रबंधक(क्षेत्र) संजीव कुमार भदानी के अध्यक्षता में बड़े उत्साह के साथ किया गया। समारोह के मुख्यअतिथि तथा महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) संजीव कुमार भदानी ने खाद्य संग्रह भंडार, फुलवारीशरीफ परिसर में सामाजिक दूरियां को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण किया।
| AnjNewsMedia : Tez Khabar Jordar Khabar |
जिसमें कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कोविद-19 को देखते हुए जरूरी सामाजिक दूरियां का पालन करते हुए इस समारोह में भाग लिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगा कि हमें निगम के कार्य संपादन में पूरी निष्ठा एवं कर्तव्यबोध का पालन करें। हमें उन वीरों के बलिदान से मिली आजादी की कीमत को पहचानना है।