MP Chirag Paswan Nalanda Visit: बिहार में शराबबंदी सिर्फ छलावा है, नतीजा सामने

शराबबंदी पर यह घटना एक ज़ोरदार तमाचा 
Advertisement

ज़हरीली शराब से हुई मृतक के परिजनों से आज नालंदा में मिले सांसद चिराग


Breaking: नालंदा में ज़हरीली शराब के सेवन से लोगों की हुई मौत की घटना पीड़ितों से मिले लोजपा- रामविलास के सुप्रीमो, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान। अपने निरीक्षण के दौरान घटना पर घोर दुख व्यक्त करते हुए शराबबंदी पर यह घटना को एक ज़ोरदार तमाचा बताया है। कहा बिहार में शराबबंदी सिर्फ छलावा है। नतीजा सामने है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम हीं आंकी जाएगी। सुशासन बाबू की बेअसर शराबबंदी की यह घटना जीता जागता उदाहरण है। बिहार में सुशासन और शराबबंदी दो हीं फ़्लैप है। इस घटना की गहन जाँच कर पीड़ित परिजनों को उचित मुआवज़ा देने की मांग सरकार से की। 

इस मौके पर क़द्दावर नेता रेणु कुशवाहा, सत्यानंद शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!