Gaya DM Tyagrajan in VC: कोविड-19 से संबंधित बचाव एवं सुरक्षा कार्यों की विस्तृत समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोविड महामारी से बचाव एवं सुरक्षा की समीक्षा 


गया: *मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित बचाव एवं सुरक्षा कार्यों की विस्तृत समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करते हुए संबंधित जिला पदाधिकारियों कोब आवश्यक निदेश दिए गए।* 

              वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माइकिंग के द्वारा लोगों को करोना संक्रमण के बचाव हेतु आवश्यक सलाह तथा उन्हें जागरूक करने का निदेश दिया गया साथ ही नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी लोगों के जागरूक करने हेतु जिला पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

               *वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से कोरोना टेस्टिंग, 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा, ऑक्सीजन की उपलब्धता, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट की उपलब्धता, सरकारी तथा निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने का निदेश दिया गया तथा आइसोलेशन सेंटर को पूरी तरह तैयार रखने का निदेश दिया गया।*

                वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में *नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी, गया श्री त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि गया जिले में 8 ऑक्सीजन प्लांट यथा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल, टेकारी, शेरघाटी  तथा बोधगया के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 80% से अधिक संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है।* अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्तमान में एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के अधिकतर केस गया शहर से ही आ रहे हैं। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 38 वेंटिलेटर है, जो पूरी तरह कार्ररत है तथा 4 वेंटिलेटर टेक्नीशियन है।

                 जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया कि वेंटिलेटर के लिए कुछ और टेक्नीशियन उपलब्ध कराया जाए साथ ही प्रभावती अस्पताल में ऑक्सीजन पैनल एवं बोधगया में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की आवश्यकता के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का पदस्थापन नहीं होने के कारण प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से काम लिया जा रहा है।

                  जिला पदाधिकारी द्वारा 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के रफ्तार को बढ़ाने का निदेश दिया गया। विदित हो कि इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण हेतु 3.54 लाख लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सिविल सर्जन तथा डी०पी०एम० हेल्थ को निदेश दिया कि प्रतिदिन सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीका लगे, इसे सुनिश्चित किया जाए।

                   जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर बच्चे उपस्थित होकर टीका ले क्योंकि अधिकतर सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ही इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि नियंत्रण कक्ष को और अधिक प्रभावी एवं कार्ररत बनावें ताकि कोरोना से संबंधित मरीजों को आवश्यक सलाह दी जा सके तथा संबंधित सूचना का प्रेषण जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से की जा सके।

                    जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बी०आर०सी० के पदाधिकारी नियमित रूप से बच्चों को टीका लगाने संबंधी कार्य को कराना सुनिश्चित करें तथा उपलब्धि को बढ़ावें। सभी संबंधित ए०एन०एम० तथा टीका कर्मी प्रातः 9:00 बजे तक टीकाकरण सत्र स्थल पर अवश्य पहुंच जाएं, इसे सुनिश्चित किया जाए।

                    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तर पर शामिल पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अधीक्षक/प्राचार्य ए०एन०एम०सी०एच०, एस०एम०ओ० डब्ल्यू० एच० ओ०,  डी०पी०एम० हेल्थ, विशेष कार्य पदाधिकारी,  प्रभारी प्राधिकारी आपदा प्रबंधन, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी डॉo त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए प्रखंड स्तर पर कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण एवं जांच, मेडिकल किट का वितरण, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा संक्रमित मरीजों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित कर दवा एवं उनके स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक सलाह देने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई।*

बैठक में मुख्य रूप से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करें। इस कार्य हेतु समन्वय स्थापित कर साइट का निर्धारण करें, जहां प्रातः 9:00 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो जाए। अगले दिन के साइट के बारे में लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए सोशल मीडिया एवं मीडिया पर साइट की सूची डालें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 500 से अधिक टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गए है।

बैठक में कोरोना टेस्टिंग के संबंध में निदेश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रखंड टेस्ट करावें। टीकाकरण कार्य में मोहनपुर, टिकारी एवं खीजरसराय प्रखण्ड को टीका कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उसी प्रकार टेस्टिंग हेतु मोहनपुर एवं बेलागंज प्रखंड को भी कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी को निदेश दिया गया कि वे संक्रमित मरीजों से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर मेडिकल किट की उपलब्धता, इलाज एवं उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करें। जिला पदाधिकारी द्वारा मेडिकल किट के वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे अपने अनुमंडल क्षेत्र के हुए कुल टेस्टिंग का 2% तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कुल टेस्टिंग का 5% का सत्यापन औचक निरीक्षण/अन्य माध्यमों से करेंगे।

जिला स्तर पर हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप-विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष, डीoपीoएमo स्वास्थ्य सहित जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी/ चिकित्सक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!