Drug De-Addiction Day: बिहार सूबे में नशा मुक्ति दिवस आज

नशा मुक्ति दिवस पर प्रदेशवासियों को दिलाया जाएगा शपथ

नशा मुक्ति की उम्मीद रूपी कदम है शपथ

गया: बिहार सूबे में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन आज। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे नशा मुक्ति से संबंधित शपथ पूरे राज्य में दिलाया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण राज्य के प्रमंडल, ज़िला, अनुमंडल , प्रखंड एवं थाना स्तर पर किया जाएगा।

Advertisement

                गया ज़िला में जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में  किया जाएगा। 

                  *बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।* 

                   जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों को निदेश दिया गया है कि वे अपने कार्यालयों में स्वयं तथा अपने कर्मियों को मद्य निषेध का शपथ दिलाने की व्यवस्था करते हुए शपथ दिलावें। उन्होंने अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को स्वयं एवं अपने कर्मियों को शपथ दिलाने की व्यवस्था का निदेश दिया। 

                    शपथपत्र विहित प्रपत्र में हस्ताक्षरित करते हुए कार्यालय प्रधान को समर्पित किया जाएगा। सभी जिला पदाधिकारी अपने जिला से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों/कर्मियों का समेकित आंकड़ा मद्य निषेध उत्पाद विभाग को 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा देंगे।

                     शपथ पत्र में पदाधिकारी/कर्मी का नाम एवं पदनाम, दिनांक का उल्लेख करते हुए यह शपथ लिया जाएगा कि *”मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी। मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा ना रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा/होंउगी। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है उसे करूंगा/करूंगी। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊंगा/जाऊंगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का/की भागीदार बनूंगा/बनूंगी।”*

0 thoughts on “Drug De-Addiction Day: बिहार सूबे में नशा मुक्ति दिवस आज”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!