Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों में मूल्य तालिका रखना अनिवार्य

डीएपी खाद के बदले मिक्सचर खाद को बढ़ावा देने का गाइडलाइन दिए डीएम  

32000 मे॰ टन यूरिया एवं 11000 मे॰ टन डीएपी की होगी आवश्यकत

कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

गया: जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से जिले में डीएपी उर्वरक की कमी के बारे में बताया।

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने
दिये आवश्यक गाइडलाइन

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में जो भी उर्वरक की प्राप्ति हो उसका वितरण पारदर्शी तरीके से हो। जब भी उर्वरक का रेक आने की सूचना मिले उसकी सूचना, सूचना एवं जन- सम्पर्क को दिया जाय ताकि किसानों को आने वाले उर्वरक की जानकारी मिल सके। किसानों की उर्वरक संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कृषि कार्यालय में जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग की स्थापना की जाय। किसी वरीय पदाधिकारी को इसका प्रभारी बनाया जाय। उर्वरक नियंत्रण कोषांग के नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। 

Mandatory to keep price table on fertilizer establishments. 

बैठक में प्रेम कुमार के विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि बोधगया प्रखंड में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है परन्तु किसान डीएपी नही रहने के कारण बिना उर्वरक के ही आलू की बुआई कर रहे है। उन्होंने यथाशीघ्र डीएपी उपलब्ध कराने की माँग की। श्रीमती ज्योति देवी के विधायिका के प्रतिनिधि ने भी डीएपी की कमी बतायी। 

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी डीएपी की आपूर्ति कम हो रही है परन्तु डीएपी के विकल्प के रुप में मिक्चर खाद, एसएसपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

मंत्री संतोष कुमार सुमन के प्रतिनिधि ने बताया कि डीएपी के विकल्प के रुप में जो मिक्सचर खाद उपलब्ध है उसकी उपयोगिता की जानकारी किसानों को नही रहने के कारण किसान इसका उपयोग नही करना चाहते है। प्रतिनिधि ने कहा कि खरीफ में उर्वरक मिलने में काफी कठिनाई हुई थी। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार- प्रसार कराने हेतु अनुरोध किया।

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
बैठक में डीएम अभिषेक सिंह व अन्य

जिलाधिकारी ने कहा कि डीएपी के विकल्प के रुप में जो भी उर्वरक उपलब्ध हो उनका व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाय।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ मौसम में 8 उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। 14 उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी उर्वरक विक्रेताओं की औचक जाँच की जायेगी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी 2021-22 में जिले में 32000 मे॰ टन यूरिया एवं 11000 मे॰ टन डीएपी की आवश्यकत होगी।

खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
बैठक में दिशानिर्देश देते
डीएम अभिषेक सिंह

जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक करते हुए सभी पैक्स/व्यापारमंडलो को आवश्यक निर्देश दिए गए।

ज़िला पदाधिकारी ने बैठक ने निर्देश दिया कि खरीफ विपणन मौसम में सभी स्तर के किसानों से धान क्रय किया जाए। छोटे किसान अथवा बड़े किसान सभी किसानों से पारदर्शी एवं नियमानुसार धान क्रय किया जाए। उन्होंने किसानों से अपील किया है की वे 15 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन  अवश्य करा लें ताकि वे पैक्स/व्यापारमंडल को अपना धान बेच सकें।

बैठक में बताया गया कि अबतक लगभग 32,000 किसानों द्वारा निबंधन कराया गया है। ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 50,000 किसानों द्वारा निबंधन कराने हेतु किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभियान स्तर पर जागरूकता अभियान चलावें ताकि किसानों को सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 324 पैक्स/व्यापारमंडलो का चयन खरीफ विपणन मौसम 2021-2022 में धान अधिप्राप्ति कार्य करने हेतु किया गया है। प्रबंध निदेशक, मगध सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, गया द्वारा बताया गया कि 15 नवंबर को कुल 55 समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिन्हें कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है। ज़िला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक समितियों को सक्रिय करते हुए धान अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ किया जाए, जिससे 2,60,000 मेट्रिक टन अधिप्राप्ति के लक्ष्य को फरवरी 2022 तक पूर्ण किया जा सके। 
विदित हो कि वैसे किसान, जिनका निबंधन कृषि विभाग के पोर्टल पर हुआ रहेगा, वे किसान ही सहकारी समितियों को धान बेच सकेंगे। ज़िला पदाधिकारी द्वारा सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं कृषि तथा सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन कम से कम 300-300 किसानों का निबंधन शेष अवधि में कराना सुनिश्चित करें। 
ज़िला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे पैक्स/व्यापारमंडल के गोदाम का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही गोदाम की क्षमता का आंकलन अवश्य करें। वैकल्पिक गोदाम की भी व्यवस्था करके रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसमें धान रखा जा सके। 
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, कॉपरेटिव बैंक, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी, ज़िला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एजीएम (सहायक गोदाम प्रबंधक) उपस्थित थे।
Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
जागरूकता प्रदर्शनी
सह मेगा कैंप का उद्घाटन
संयुक्त रुप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश
तथा डीएम- एसएसपी ने की 


जागरूकता प्रदर्शनी सह सेवा शिविर मेगा कैंप

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
जागरूकता प्रदर्शनी
सह मेगा कैंप का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के तत्वाधान में आज ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, गया (ओल्ड कमिश्नरी भवन) में जागरूकता प्रदर्शनी सह सेवा शिविर मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी/सेवा शिविर का उद्घाटन संयुक्त रुप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया श्री जितेंद्र कुमार, जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सह सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दिया गया। साथ ही पात्र व्यक्तियों को कैंप में तुरंत लाभ भी दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग 5 बच्चों को ट्राई साइकिल एवं एक दिव्यांग को श्रवण यंत्र दिया गया समाज कल्याण विभाग द्वारा कुल 5 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कैंप में 21 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया तथा 200 अन्य व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। 
पैन इंडिया और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे जिले में विधिक जागरूकता कार्य से संबंधित फोटोग्राफ्स का अवलोकन ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश, ज़िला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही लोक अदालत के कार्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य प्रणाली, मध्यस्थता का वर्णन, नालसा प्रदत योजनाओं का वर्णन, महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा, तेजाब के हमले से शिकार व्यक्ति, मुफ्त कानूनी सेवा लेने के पात्र व्यक्ति, गिरफ्तारी की अवस्था पर कानूनी सहायता, गिरफ्तारी पूर्व क़ानूनी सहायता, लीगल ऐड सम्बन्धी जानकारी सम्बन्धी बैनर लगाकर विधिक जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
इसके साथ विधिक सेवा शिविर में भारी संख्या में लाभुक उपस्थित थे। विभिन्न सरकारी विभाग अपने हेल्प डेस्क के साथ उपस्थित थे। सरकारी विभागों में जिला बाल सरक्षंण इकाई, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यागंजन कार्यालय, बुनियाद केंद्र, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद, बाल विकास परियोजना, महिला विकास निगम, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जस्टिस्ट वेंचर इंडिया मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि यह कार्यक्रम गरीब, वंचित, अशिक्षित हो एवं अन्य व्यक्तियों को काफी लाभ पहुंचाएगा। चूंकि एक ही कैंपस में सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत पात्र व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष ने कहां की यह आउटरीच प्रोग्राम लोगों को काफी सशक्त करेगा। जैसे लोगों को वोट देने का अधिकार है, वैसे ही लोगों को यह भी जानना चाहिए की विधिक रुप से उनके क्या अधिकार हैं, यह आमजनों में विधिक जागरूकता को बढ़ाएगा। उन्होंने उपाध्यक्ष होने के नाते इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वह इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक सह सदस्य ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम आम लोगों को अपने अधिकार को जानने समझने का अवसर प्रदान करता है तथा आमजन विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक उठा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम, श्री सावन कुमार, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, गया श्रीमती अंजू सिंह, सहायक समाहर्ता श्रीमती अनुपमा सिंह, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, शम्भूनाथ झा, सहित न्याययिक पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

देखिए, तस्वीरों में जागरूकता प्रदर्शनी सह मेगा कैंप का विहंगम दृश्य :- 

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia


एनडीए एवं एनए परीक्षा-II, 2021 तथा सीडीएस परीक्षा-II 2021 का आयोजन कल

Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा
एग्जाम की पूरी तैयारी 
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा एनडीए एवं एनए परीक्षा-II, 2021 तथा सीडीएस परीक्षा-II 2021 का आयोजन कल दिनांक 14 नवंबर, 2021 को किया जा रहा है। गया जिला में एनडीए परीक्षा हेतु 22 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रातः 10:00 बजे से 12:30 अपराहन तक गणित की परीक्षा तथा अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक जेनेरल एबिलिटी टेस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही सीडीएस की परीक्षा जिले के 2 परीक्षा केंद्रों यथा टी मॉडल इंटर स्कूल, जीबी रोड तथा जिला स्कूल, गया में पूर्वाहन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा, 12:00 अपराहन से 2:00 अपराह्न तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा तथा अपराहन 3:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक एलिमेंट्री मैथ की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने तथा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन हेतु केंद्राधीक्षकों एवं परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ब्रीफिंग जिला परिषद सभागार में किया गया।
Gaya DM and Fertilizer: उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मूल्य तालिका रखना अनिवार्य, Mandatory to keep price table on fertilizer establishments, AnjNewsMedia
गया में एग्जाम की पूरी तैयारी

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, गया श्री राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु सभी व्यवस्था किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षार्थी को मोबाइल, केलकुलेटर, गैजेट, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

साथ ही केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर एवं अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस परीक्षा में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,502 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 
अपर समाहर्ता, गया श्री मनोज कुमार द्वारा ब्रीफिंग में बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग की यह प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसमें कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा लेने हेतु सभी व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की भी व्यवस्था की गई है। सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जोनल दंडाधिकारी के रूप में श्री प्रल्हाद लाल, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, टिकारी, श्री उमेश सिंह, राज्य कर, संयुक्त आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो, मगध प्रमंडल, श्री विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राम निरंजन चौधरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी तथा श्री नंदकिशोर चौधरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर, गया की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जोनल पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके वरीय प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया श्री राजदेव राम रहेंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है।
ब्रीफिंग में केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही सख्त रूप से फ्रिस्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री इंद्रवीर कुमार द्वारा बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। 
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री जयशंकर प्रसाद, अवर सचिव, संघ लोक सेवा आयोग तथा श्री जगमोहन, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एनडीए की परीक्षा हेतु जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर केवल महिला परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगी। शेष परीक्षा केंद्र लड़कों के लिए निर्धारित किया गया है। जिन परीक्षा केंद्रों में महिला परीक्षार्थी परीक्षा देंगी, उनमें गवर्नमेंट गर्ल्स +2 स्कूल, रमना रोड, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोसाई बाग, स्टेशन रोड, क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल, कटारी हिल रोड, एलिगेंट पब्लिक स्कूल, कटारी हिल रोड तथा सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, एसबीएस कॉलोनी, मुस्तफा रोड शामिल है। इन परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक, विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!