बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर में चलाया गया सफाई अभियान
गया: मालूम हो कि लोक आस्था के महापावन छठ पूजा के आयोजन हेतु पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर में बिहार पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे हैं ट्रेनिंग कर्ताओं द्वारा सिंगरा स्थान सरोवर में सफाई अभियान किया गया। गया एसएसपी महोदय के आदेश के बाद बिहार पुलिस की टीम ने पूरी सरोवर में सफाई अभियान का आयोजन किया, इस सफाई अभियान में बड़े संख्या में पुलिस ट्रेनिंग कर रहे अभ्यार्थियों ने शामिल होकर के सरोवर की सफाई की।
वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज के इस अभियान से मोहल्ले वासियों एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है यह जो अभियान चलाया गया यह पुलिस और पब्लिक के समन्वय का साफ उदाहरण है किसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।
वही समिति के कार्याध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिस तरह से यह अभियान चलाया गया उसके लिए पुलिस प्रशासन को तहे दिल से समिति धन्यवाद अर्पित करती है साथ ही साथ समिति तमाम समाजसेवी संस्थाओं एवं गया जिला में स्थित सभी अर्धसैनिक बलों से आग्रह करती है कि आप सभी छठ के पहले ऐसा अभियान चलाकर गया के बीचो बीच स्थित इस छठ घाट को और सुंदर बनाएं जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ ना हो।
Pls Watch the Video :-
वहीं, कमिटी के अध्यक्ष रामदेव पासवान ने कहा कि समिति के सदस्य लगभग 10 दिनों से सरोवर के सफाई में लगे हुए हैं हम सभी का लक्ष्य है कि किसी भी पर श्रद्धालुओं को कोई भी तकलीफ ना हो इसकी जिम्मेवारी हम लोग अपने कंधे पर उठाए हुए हैं परंतु हम सभी को समस्या घाट बनाने में हो रही है क्योंकि गया शहर के बीचोबीच स्थित होने से एवं साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के कारण यह छठ घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बड़े पैमाने पर लगती है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को इस घाट पर अधिक से अधिक घाट का निर्माण करने की जरूरत है जिससे कि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। इस मौके पर सुबेदार राम इकबाल सिंह,एस आई भगवान यादव जी, लाॅ विजय वर्मा, गिरानी पासवान, उत्तम पासवान, पप्पू कुमार,सुरेन्द्र सिन्हा,कुन्दन सिंह,गोल्डेन,श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।
Pls Watch the Video_Wazirganj Block Chhath Ghat :-
महापर्व छठ के मौके पर वजीरगंज ब्लॉक छठ घाट की हुई सफाई
इसी कड़ी में ज़िले के वजीरगंज प्रखंड परिसर में स्थित तालाब की सफाई अमर ज्योति नवयुवक संघ ने की, ताकि महापर्व छठ के मौके पर छठ व्रतियों को कई तकलीफ न हो। युवकों ने वजीरगंज ब्लॉक छठ घाट की पूरी सफाई की। जाहिर हो इस मौके पर भगवान सूर्यदेव की वहां मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।