डीएम ने की जिले के सरकारी योजनाओं की समीक्षा
नक्सल प्रभावित प्रखण्डों के मध्य विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना तथा पुस्तकों की आपूर्ति योजना
गया: जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत क्रियान्वित किये जा रहे योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी।
सरकारी जनकल्याकारी योजनाओं की समीक्षा किये डीएम अभिषेक सिंह, साथ में हैं एसएसपी आदित्य कुमार |
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत जनकल्याकारी, विकासोन्मुखी एवं नवप्रवर्तनीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गया जिला में एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन लैब सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (APJ Abdul Kalam Innovation Lab Center of excellence) की स्थापना का प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित प्रखण्डों के मध्य विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना तथा पुस्तकों की आपूर्ति योजना की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
गया जिला अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता योजना द्वारा धनगावा पईन का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन एवं भौतिक संरचना के निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
चिकित्सकों के लिए खिजरसराय प्रखंड में चिकित्सक आवास का निर्माण कराया जाना है एवं टिकारी प्रखंड में पोस्टमार्टम कक्ष का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पनारी में L1 सेंटर का निर्माण कार्य अभी तक लंबित है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो स्कीम पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उनके लिए विभाग से आवंटन हेतु अधियाचना भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि निविदा भरने वाले संवेदक को इकरारनामा भी भरना होगा। यदि संवेदक द्वारा इकरारनामा के अनुसार काम नहीं करें, तो उन्हें नोटिस देकर उनपर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया की यदि कोई अन्य योजना की आवश्यकता, तो इसका प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजें। उन्होंने बताया कि इमामगंज एवं डुमरिया में विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन करने की आवश्यकता है।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, निदेशक, डीआरडीए, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारीगण, चिकित्सकगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।
प्रदूषण नियंत्रण
सदस्य सचिव, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् द्वारा पटना शहर में कराये गये अध्ययन के अनुसार दीपावली के दौरान परिवेशीय वायु में PM10, PM2.5, SO2, NO2 इत्यादि के अलावे हानिकारक धातुओं जैसे आर्सेनिक, लेड, निकेल इत्यादि पाए गए, जो वायु/पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है। इनसे ब्राँकाइटीस, स्वास संबंधित एवं अन्य बीमारियों, खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों को अधिक हानि पहुँचाती है, इसमें गया शहर भी शामिल है।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा O.A No. 249/2020 जो पटाखों से उत्सर्जित होने वाले हानिकारक प्रदुषकों से संबंधित है, में दिनांक 05.11.2020 एवं दिनांक 01.12.2020 को पारित आदेश के अनुपालन हेतु ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आदेश जारी कर निम्न महत्वपूर्ण बिन्दु के बारे में बताया गया है, जो इस प्रकार है –
● गत वर्ष माह नवम्बर 2020 में गया शहर में परिवेशीय वायु सूचकांक Poor अथवा उससे उपर पायी गई है, पटाखों की बिक्री एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।
● सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि ज़िले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के पटाखे की बिक्री एवं उपयोग किसी भी स्थिति में न की जाय, इसे सुनिश्चित करेंगे।
● जिले के अन्य क्षेत्रों में केवल हरित पटाखे की बिक्री एवं उपयोग किया जाए। इन क्षेत्रों में हरित पटाखे का उपयोग निर्धारित समयानुसार ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
◆ दीपावली एवं गुरुपर्व के दिन रात्रि 8:00 बजे से रात्री 10:00 बजे तक।
◆ छठ पर्व में सुबह 6:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक
◆ क्रिसमस एवं नववर्ष के दिन रात्रि 11:55 से रात्रि 12:30 बजे तक ही हरित पटाखों का उपयोग किया जाना है।
ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उपरोक्त आदेशो के उल्लंघन पर उल्लंघनकर्ताओं पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण के पारित आदेशानुसार दण्ड अथवा अर्थदण्ड लगाया जाएगा।
ज़िला पदाधिकारी ने गया नगर निगम/टिकारी/शेरघाटी/बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से पटाखों की बिक्री तथा उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि कि उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें।
विधिक सेवा एवं नशा उन्मूलन
स्कूल में विधिक सेवा |
अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवमं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार और डालसा सचिव अंजू सिंह के निर्देश के आलोक में आज कोंच प्रखंड के चबुरा पंचायत के चबुरा गांव में पैनल लॉयर शकुंतला कुमारी और पारा विधिक स्वयंसेवक प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाएं 2015 विषय पर विधिक जागरूकता किया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता ने बताया कि नशा एक समाजिक अभिशाप है।
ग्रामीण इलाके में विधिक सेवा |
नशा एक आदत नहीं बल्कि एक बीमारी है और इसका ईलाज भी है। जिसके लिए मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है एवं एल्कोहॉलिक एनोनिमस एवं नारकोटिक्स एनोनिमस जैसे सहायता समूहों की सहायता से नशामुक्त हुआ जा सकता है। नशामुक्ति अभियान में कोई भी नशापीड़ित अथवा उसका परिवार सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबरों पर संपर्क कर सकता है।
वहीं डोर- टू -डोर अभियान के तहत पीएलवी प्रतिमा कुमारी ने चबुरा पंचायत के ढोढ़ी मठ, कैथी, विश्वनाथपुर, खैरा गांवों में जाकर विधिक जागरूकता किया। गांवों में जाकर नशामुक्ति के लिये प्रचार प्रसार किया। साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये प्रचार प्रसार किया।
विधिक सेवा से लोग हो रहे लाभान्वित |
आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर नालसा के स्किमो, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये जनजागरण कर रहे हैं। और अनुग्रह लॉ विधि कॉलेज के छात्रगण जिले के शहरी मुहल्ले गांवों में जाकर विधिक जागरूकता के साथ जनसमस्याओं को चिन्हित कर रहे हैं।
आज किशोर न्याय परिषद गया में सनसिमित्त किशोरों को निःशुल्क कानूनी सहायता एवम उनके न्यायिक अधिकारों से सम्बंधित नियमावली के लिये विधिक जागरूकता शिविर पैनल अधिवक्ता सरोज कुमारी और पारा विधिक स्वयंसेवक सचित कुमारी के नेतृत्व में हुआ।
नगर निगम मोबाइल वैन द्वारा जिले के विभिन्न मुहल्लों स्टेशन रोड,मारूफ गंज, बाटा मोड़, माहुरी मंडल, पुलिस अड्डा, मुरारपुर रोड, तुतबड़ी मोड़, रिवर साइड रोड के अतिरिक्त अन्य वार्डो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के बैनर तले विधिक जागरूकता किया गया।