GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला

खबरों की सुर्खिओं में गया

मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री त्रिपुरारि शरण की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण की प्रगति एवं कोरोना जांच की समीक्षा

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
मुख्य सचिव, बिहार सरकार
श्री त्रिपुरारि शरण निरीक्षण करते
साथ में डीएम, एसएसपी व अन्य
 

गया: मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री त्रिपुरारि शरण की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण की प्रगति एवं कोरोना जांच की समीक्षा विस्तार से की गई। साथ ही मुख्य सचिव द्वारा जिला स्कूल में कार्यरत 7 टू 9 टीकाकरण केंद्र, ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र, पिंक बूथ का निरीक्षण  किया गया। तत्पश्चात गया रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच एवं टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशन पर 9 टू 9 टीकाकरण सत्र स्थल  का विस्तार से निरीक्षण किया गया। Gaya News Scan. Gaya district in news headlines. 

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
मुख्य सचिव, बिहार सरकार
श्री त्रिपुरारि शरण पौधरोपण करते

तत्पश्चात मुख्य सचिव द्वारा प्रभावती अस्पताल में पिंक बूथ का निरीक्षण किया गया। साथ ही जे०पी०एन० अस्पताल जाकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण, अस्पताल की साफ-सफाई, फर्नीचर आदि की विस्तार से निरीक्षण किया गया। ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण मुख्य सचिव द्वारा किया गया।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
मुख्य सचिव,
श्री त्रिपुरारि शरण 
बकरौर में जाँच करते 

मुख्य सचिव द्वारा बोधगया अंतर्गत बकरौर में NICCO, NICODA (JAPAN) संस्था की मदद से चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी समाजसेवा, नारी सशक्तिकरण, ऑर्गेनिक खेती एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संस्था द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोगों को खेती की नई तकनीक सीखने को मिलेगी साथ ही लोगों का जीवन स्तर में सुधार एवं आर्थिक उन्नति होगी। मुख्य सचिव द्वारा  इस संस्थान में वृक्षारोपण भी किया गया साथ ही उन्होंने आर्गेनिक खेती के माध्यम से उपजाए जा रहे टमाटर,साग, भिंडी  ई० का भी निरीक्षण किया गया। यह संस्था 2019 से कार्यरत है।उन्होंने बकरौर स्थित NICCO, NICODA (JAPAN) संस्था द्वारा ऑर्गेनिक खेती का विस्तार से निरीक्षण किया।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

तत्पश्चात मुख्य सचिव  द्वारा आई०आई०एम० बोधगया जाकर ऑफिस, हॉस्टल, स्टडी सेंटर का निरीक्षण किया गया। उनके  द्वारा आई०आई०एम० बोधगया निदेशक के साथ हॉस्टल, कार्यालय, क्लासरूम इत्यादि के संबंध में विचार-विमर्श किया गया साथ ही  निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण भी किया गया।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

समाहरणालय सभाकक्ष में मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण की प्रगति तथा कोरोना जांच की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निदेश दिया कि आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान में लोगों को अधिक से अधिक टीका लेने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें। उन्होंने बेलागंज तथा कोंच प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि आगामी 28 अक्टूबर को महा अभियान में दोनों प्रखंड 50% से अधिक उपलब्धि प्राप्त करें। कार्य में कोताही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में 24 पिंक बूथ बनाए गए हैं। जहां पर महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 2500956 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिसमें प्रथम डोज़ के रूप में 1855034 लोगों का तथा द्वितीय डोज़ के रूप में जो 645922  लोगों का टीका लगाया जा चुका है। गया शहरी क्षेत्र में 114% प्रथम डोज़ का टीका तथा 53%  द्वितीय डोज का, साथ ही बाराचट्टी, शेरघाटी, बोधगया द्वारा अच्छी प्रगति प्राप्त की गई है। बेलागंज और कोच को अपनी स्थिति सुधारने का निदेश दिया गया है।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव को बताया गया कि जे०पी०इन० अस्पताल, प्रभावती अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी,शेरघाटी,सी०एस०सी० बोधगया में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गएं हैं।  साथ ही मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पी० एस० ए० प्लांट,  300 एलपीएम तथा 2500 एलपीएम बूस्टर के साथ लगाए गए हैं। 20,000 KLD का क्रायोजेनिक लिक्विड प्लांट शीघ्र ही पूर्ण कराए जाएंगे। मुख्य सचिव ने इसे नवंबर माह में पूर्ण कराने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 781 सरकारी आइसोलेशन सेंटर तथा 173 प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर तैयार हैं। अबतक 2333813 कोरोना जांच की गई है।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

मुख्य सचिव द्वारा गया रेलवे स्टेशन जाकर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच केंद्र, टीकाकरण केंद्र तथा 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया कि दीपावली एवं छठ त्यौहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गया तथा अंतर-राज्यीय बस स्टैंड पर कोरोना जांच एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। गया रेलवे स्टेशन पर 8  कोरोना जांच केंद्र तथा 2 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पर्व त्यौहार के अवसर पर बाहर से आने वाले  लगभग10,000 लोगों का प्रतिदिन जांच का लक्ष्य रखा गया है।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

मुख्य सचिव के कार्यक्रम में आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार , अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगाँठ

आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाए जा रहे पैनइंडिया विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के निर्देशानुसार आज बाराचट्टी प्रखंड के झाझा पंचायत में पैनल और मुकेश कुमार और पारा विधिक स्वयंसेवक फूल कुमारी के नेतृत्व में झाझा गांव में मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

पैनल अधिवक्ता ने बताया कि बेसहारा बेघर और निस्सहाय मानसिक बीमार तथा मानसिक तथा ग्रस्त व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिला विधिक सेवा प्राधिकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविर का आयोजन करती है ताकि लोगों को शिक्षित किया जा सके कि मानसिक रोग उपचार योग है और मानसिक रोग कोई कलंक से जुड़ा हुआ नहीं है डीएलएसए समाज में मानसिक रोगियों मन रोगियों के साथ भी अन्य लोगों के जैसा व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करती है साथ ही जागरूकता शिविरों में मनोचिकित्सक को अधिवक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मानसिक रोगियों की काउंसलिंग करती है।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia

वहीं, पारा विधिक स्वयंसेवक फूल कुमारी ने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में झाझ पंचायत के नवाडीह, मुड़ही, कठौतिया, झाझ गांवों में जाकर डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता किया। और 11 दिसम्बर 2021 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

आंगनवाड़ी सेविकाएँ और आशा कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मुहल्ले और कस्बों में जाकर आजादी के अमृत महोत्सव पर चलाये जा रहे जागरूकता के तहत डोर टू डोर पम्पप्लेट बांटकर, ऑडियो, वीडियो सुनाकर विधिक जागरूकता किया। साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया।

साथ ही लॉ कॉलेज के छात्रों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में विधिक जागरूकता किया। डालसा गया सोशल मीडिया के  द्वारा भी लोगों में विधिक जागरूकता का प्रसार कर रही है।

सरकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाएं

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं
पर समीक्षा करते डीएम

सरकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं/कार्यक्रमों की साप्ताहित समीक्षा बैठक ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों, कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, राशन कार्ड, उत्पाद, विधि सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि गया जिला जल जीवन हरियाली अभियान में 53.07 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसमे प्रपत्र 1 में 9.91 अंक, प्रपत्र 2 में 12.36 अंक, प्रपत्र 3 में 3.46 अंक, प्रपत्र 4 में 5.77 अंक, प्रपत्र 5 में 3.82 अंक, प्रपत्र 6 में 4.32 अंक, प्रपत्र 7 में 5.07 अंक, प्रपत्र 8 में 6.67 अंक, प्रपत्र 9 में 0.06 अंक एवं प्रपत्र 10 में 4.31 अंक प्राप्त किया है।

जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 1,646 संरचनाओं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 290 एवं नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 50 संरचनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है।

सार्वजनिक कुओं/चापाकलों के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 136 संरचनाओं, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 156 संरचनाओं तथा पंचायत राज विभाग द्वारा 80 संरचनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है। 

जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहां मतदान एवं मतगणना कार्य पूर्ण हो चुका है, को निर्देश दिया कि लंबित संरचनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर जियो टैग फ़ोटो अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। 

ज़िला पदाधिकारी द्वारा कोविड 19 टीकाकरण में बताया गया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करें, जहां टीकाकरण की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने सिविल सर्जन, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण सत्र स्थल वैसे क्षेत्र में ही बनाए, जहां टीकाकरण कम हुआ है, ताकि अधिक से अधिक लोग टीका ले सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि डोर टू डोर जागरूकता, माइकिंग, जीविका दीदियों, आशा, एएनएम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए, इसे सुनिश्चित करेंगे। ज़िला पदाधिकारी ने प्रखंडो की वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण में अपने अपने प्रखंडो की स्थिति की आकलन कर कम टीका वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलवाना सुनिश्चित करेंगे। 

बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत), अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोक शिकायत में जो मामले काफी समय से लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता स्तर पर निष्पादित करते हुए प्रतिवेदित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

ज़िला पदाधिकारी ने जनता के दरबार मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आने वाले मामलों को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन कर संबंधित विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

जिला पदाधिकारी द्वारा विधि शाखा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जिन भी विभागों के मामले सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी में लंबे समय से लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

आपूर्ति शाखा की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राशन कार्ड के लिए जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं, उनका ससमय सत्यापन करते हुए निर्माण कराना सुनिश्चित करें। 

उत्पाद विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उत्पाद में जब्त वाहनों की नीलामी ससमय कराना सुनिश्चित करें। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, निदेशक, डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, कार्यपालक अभियंतागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

शेरघाटी उप-कारागार में बंदियों को पढ़ाया गया अधिकार एवं कर्तव्य का पाठ

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
जिले के शेरघाटी उप- कारागार में
बंदियों को अपने अधिकार
एवं कर्तव्य के बारे में दी गई जानकारी

गया जिले के शेरघाटी उप कारागार में बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से संबंधित अधिकारों के साथ-साथ अन्य अधिकारों के प्राप्त करने के लिए प्रदत कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार एवं सचिव अंजू सिंह के निर्देश के आलोक में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शेरघाटी उप जेल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
उप- कारागार में
बंदियों को पाठ पढ़ाते पुलिस अधिकारी

जेल अधीक्षक की उपस्थिती में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता शमशाद खान ने कैदियों को कानूनी जानकारी से अवगत कराया। जिसमें कैदियों को कौन-कौन से कानूनी अधिकार प्राप्त हैं। उनके किन किन अधिकारों को सीमित किया गया है। बंदियों को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में सूचना पाने का अधिकार, वस्त्र, भोजन, मुफ्त कानूनी सहायता, वोट डालने का अधिकार, चुनाव लड़ने का अधिकार, वेतन मजदूरी पानी का‌र्ड्स के लिए न्यूनतम मजदूरी का अधिकार अधिनियम, पत्र व्यवहार का अधिकार एवं अन्य अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। प्राधिकार कर्मचारी मनीष प्रकाश ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता एवम सलाह उपलब्ध करवाता है।

GayaNews Scan: खबरों की सुर्खिओं में गया जिला, Gaya district in news headlines, AnjNewsMedia
पाठ पढ़ते कैदीगण 

दूसरी ओर डोर- टू -डोर कार्यक्रम के तहत पीएलवी रंजू कुमारी ने बोधगया प्रखंड के धनावां पंचायत के धनावां और खरांटी गांवों में जाकर विधिक जागरूकता किया, और जरूरतमंदों को सूचीबद्ध कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, योजना के बारे में बतलाया। साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत से अवगत कराया।

आंगनवाड़ी और आशा वर्कर पूरे जिले के कस्बों और शहरी मुहल्लों में पम्पलेट, ऑडियो, वीडियो दिखाकर विधिक जागरूकता के साथ 11 दिसम्बर 2021 को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में अवगत कराया।

अनुग्रह लॉ कॉलेज के विधि छात्रों ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में डोर- टू -डोर जाकर आमजनों के समस्यों को चिन्हित किया और सक्षम कार्यालय तक पहुंचने का कानूनी सलाह दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!