तारापुर: बिहार प्रदेश के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को गोलबंद कर रहे जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद। वे एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मांग रहे वोट। तारापुर विधानसभा के गांव- गांव में घूमघूम कर कर रहे हैं प्रचार- प्रसार। Tarapur assembly by-election.
तारापुर में सांसद चंदेश्वर का तूफानी चुनावी दौरा |
इस संबंध में जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा नीतीश सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उधमी योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सवारी गाड़ी योजना से अति पिछड़ा वर्ग अधिक लाभान्वित हो रहे हैं।
तारापुर विधानसभा के दुर्गम एवं पिछड़े इलाकों में किये प्रचार |
सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद द्वारा पिछले एक सप्ताह से तारापुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के समर्थन में प्रचार किया जा रहा है। सांसद सांसद श्री चंदेश्वर ने तारापुर विधानसभा के दुर्गम एवं पिछड़े इलाकों का तूफानी दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से संपर्क कर जदयू/एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को जीताने के लिए आग्रह कर रहे हैं।
इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित जदयू एवं एनडीए के सांसद एवं वरिष्ठ नेतागण चुनाव प्रचार में रातदिन जुटे हुए हैं।
इन दिनों जदयू एवं एनडीए का तूफानी चुनावी दौरा तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जारी है।