ज़िले की स्पेशल खबरें
कोविड टीकाकरण महाभियान
पंचायत आम निर्वाचन की जिम्मेवारी
गया ज़िला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल दिनांक 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कोविड 19 टीकाकरण महाभियान को सफल करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
गया डीएम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और स्पेशल टीप्स |
साथ ही पंचायत आम निर्वाचन 2021 के शेष बचे 7 चरणों का निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में टीकाकरण महाभियान के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया है कि जो ज़िला/प्रखंड टीकाकरण कार्य मे पीछे हैं, वे अपने लक्ष्य को पूरा करें। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में ज़िला पदाधिकारी, गया द्वारा सभी जीविका दीदी/आशा/एएनएम/शिक्षा विभाग सहित सभी कर्मियों को टीकाकरण महाभियान को गांव एवं टोला स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 18 अक्टूबर को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा, जिसे सफल बनाने हेतु महादलित टोला, दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करें ताकि कल के टीकाकरण महाभियान में अधिक से अधिक लोग आकर टीका लें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा प्रबंधक को निर्देश दिया कि टीकाकरण का कार्य प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हो जाए, यह सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि टीकाकरण कार्य मे बेलागंज प्रखंड की उपलब्धि कम है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया की कम टीका वाले क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन लेने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक करें। ज़िला पदाधिकारी ने कोंच, नगर प्रखंड, टिकारी, गुरुआ, इमामगंज इन सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण महाअभियान में अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। साथ ही जिन प्रखंडो में टीकाकरण की स्थिति सही नहीं हैं, वे अपनी स्थिति सुधारने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने बताया कि जिले में टीके की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है।
जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि टीकाकरण महाभियान में अधिक से अधिक संख्या में आकर टीका ले। उन्होंने बताया कि अब टीका लेने में आधार कार्ड के अतिरिक्त अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से भी टीका दिया जाएगा।
ज़िला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आगामी पर्व/त्यौहार को देखते हुए बाहर से लोग पर्व/त्यौहार मनाने घर आएंगे। कोरोना संक्रमण की सुरक्षा एवं बचाव हेतु आने वाले लोगों का शत प्रतिशत कोरोना जांच एवं जिन्होंने टीका नहीं लिया है, या जिनका दूसरा डोज़ बाकी है, संबंधित को टीका देने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ही करें।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि दिनांक 18 अक्टूबर को टीकाकरण महाभियान में लोगों का शत प्रतिशत टीका हेतु अभियान चलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत महादलित टोला, दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र स्थल का उद्घाटन करेंगे। इस महाअभियान में डब्ल्यूएचओ, केयर, यूनिसेफ, शिक्षा विभाग, जीविका, टोला सेवक, विकास मित्र इत्यादि पदाधिकारी/कर्मियों का विशेष योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मोबिलाइजर यथा आशा, जीविका, महिला पर्यवेक्षिका सहित सभी क्षेत्र में रहकर लोगों को जागरूक करने मे निर्देश दिया।
इसके उपरांत पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि तीन चरण का मतदान एवं मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने शेष प्रखंडो के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिम्मेवारी के साथ सभी कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि ईवीएम कमिशनिंग कार्य मे ज़िम्मेदार व्यक्ति को ही लगाए, क्योंकि ईवीएम कमिशनिंग के कार्य में सावधानी आवश्यक है ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने कहा कि ईवीएम में बैलट पेपर लगाते समय पूरी सावधानी के साथ मतपत्र लगाना सुनिश्चित करें।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव के समय प्रभावी नियंत्रण कक्ष बनाना सुनिश्चित करे ताकि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की समस्या न हो एवं प्राप्त शिकायतों का निष्पादन भी त्वरित किया जा सके।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पीसीसीपी, जोनल, सुपर जोनल, सब जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान के पूरे दिन धारा 144 लगाया जाता है, जिसके तहत मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़ की अनुमति नहीं होती है, इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर मतदान केंद्र के अंदर सभी आवश्यक तैयारियां करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन विजित प्रत्याशी को गणना के उपरांत ससमय प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे ताकि भीड़ कम हो सके। वैसे मतदान कर्मी, जिनके बैंक खाता में अबतक राशि नही गई है, वे ज़िला पंचायत राज कार्यालय, गया से संपर्क कर सकते हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, निदेशक, डीआरडीए, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
विधिक जागरूकता शिविर
विधिक जागरूकता |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव श्रीमती अंजू सिंह के निर्देशानुसार गुरारू प्रखंड के गुडरु पंचायत समुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर किया गया जिसमें श्री रजनीश कुमार पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी प्रमोद कुमार के द्वारा ग्रामीणों को नालसा प्रदत (बिहार विक्टिम कम्पनसेसन) बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना 2014 पर विधिक जागरूकता किया गया। इस योजना के तहत किसी आपराधिक कृत्य जैसे बलात्कार, यौन हिंसा, अपहरण, हत्या, तेजाब हमला, दहेज के लिये हत्या इत्यादि से पीड़ित व्यक्ति या आश्रितों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया द्वारा मुआवजा एव्म इलाज का खर्च दिया जाता है।
पीएलवी प्रमोद कुमार द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन के तहत दो गांव में जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया से मिलने वाले नि.शुल्क सरकारी अधिवक्ता कानूनी सलाह सहायता एवं राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा दिनांक 11.12. 2021 को लोक अदालत से मिलने वाले लाभो के बारे में बताया ताकि हर नागरिक को विधिक सहायता का लाभ मिल सके।
जिला के विभिन्न गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वीडियो, ऑडियो, पम्पलेट के माध्यम से डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता किया। साथ ही लॉ स्टूडेंट्स ने टीम बनाकर गांव और शहर के विभिन्न पंचायत और वार्डो में जाकर विधिक जागरूकता फैलाया।।
गया जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष देवनंदन बाबू के नाम पर बनेगा भवन
स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद सिन्हा के पुण्यतिथि समारोह |
जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गया में पूर्व जिला अध्यक्ष सह गार्जियन स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद सिन्हा के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार ने घोषणा किया कि देवनंदन बाबू के नाम पर गया में भवन सांसद मद से बनेगा।
श्री कुमार ने बताया कि सांसद ने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए देवनंदन बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अध्यक्षता काल में पार्टी काफी मजबूत हुआ करता था। स्वर्गीय सिन्हा जैसे ईमानदार एवं सुलभ जिला अध्यक्ष होना गौरव की बात है।
सांसद ने कहा कि देवनंदन बाबू के नाम पर भवन बनने से कार्यकर्ताओं में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। समय-समय पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भवन का इस्तेमाल होने से देवनंदन बाबू के प्रति लोगों की संवेदना बरकरार रहेगी। सांसद के घोषणा की जोडदार स्वागत जिला अध्यक्ष द्बारिका प्रसाद ने की। श्री प्रसाद ने प्रतिमा लगाने की भी मांग रखी।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए विष्णुपद मंदिर में किया गया पूजा- अर्चना
विष्णुपद मंदिर में कार्यकर्ता ने की अर्चना |
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के डेंगू बुखार से पीड़ित होने के कारण पिछले तीन दिनों से दिल्ली आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती है, तथा उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है, दवा के साथ, साथ दुआ के लिए विश्व प्रसिद्ध गया के विष्णुपद मंदिर में स्थानीय कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने पूजा-अर्चना कर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, पंडित दामोदर गोस्वामी,नारायण शब्द सेवक दीपू जी भैया, सत्य जी भैया, देव जी भैया, पंडित सूरज मिश्रा, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, अक्षय कुमार, सकलदेव चंद्रवंशी, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, आदि ने भगवान विष्णु के चरण पर तुलसी अर्चना एवं पूजा कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।
पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर से बाहर कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने कहा कि विश्व के आर्थिक सुधारों के प्रणेता, भारत के विकास के जनक, कांग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का स्वस्थ रहना देश के लिए नितांत आवश्यक है, आज भी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के विकासशील देशों, श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों को दिशानिर्देश देने, कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष, राजनीतिज्ञ,से लेकर मेघावी छात्रों को मार्गदर्शन देने का काम करते हैं।
नेताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पत्नी श्रीमती गुरुशरण कौर के मना करने के बाद भी फोटोग्राफर को लेकर उनके कमरे में जाने की घटना की तीव्र निन्दा करते हुए ऐसे हरकत करने से बाज आने की सलाह दी है।