GAYA CivilCourt: गया सिविल कोर्ट परिसर में मना अंतर्राष्टीय बालिका दिवस

डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का लगा कैम्प

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्टीय बालिका दिवस

गया: सिविल कोर्ट गया परिसर में अंतर्राष्टीय बालिका दिवस के सुअवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया अंजू सिंह के निर्देशन में डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिये कैम्प लगाया गया। 

Advertisement
Gaya International celebrated in civil court premises Girls Day

GAYA CivilCourt: गया सिविल कोर्ट परिसर में मना अंतर्राष्टीय बालिका दिवस, Gaya International celebrated in civil court premises Girls Day, AnjNewsMedia
अंतर्राष्टीय बालिका दिवस मना 

अंतर्राष्टीय बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए सचिव ने कहा कि अंतर्राष्टीय बालिका दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य है कि दुनिया भर की बालिकाओं के आवाज का सशक्त करना है।अंतर्राष्टीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है। जिसका सामना दुनिया भर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है।

इस मौके पर सिविल कोर्ट एवम DlSA के कर्मचारी आलोक कुमार, रंजन कुमार, हादी अकरम, हारून रशीद, शंकर सोनी के अपनी बच्चियों के साथ  सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिये उपस्थित थे।

साथ ही विकास कुमार, मनीष प्रकाश, अनिल कुमार एवम अन्य  कर्मचारीगण ने बालिका से सम्बंधित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। इस खबर की जानकारी DLSA कर्मचारी विकास कुमार ने दी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!