Ban on Pitripaksha Mela : पितृपक्ष राजकीय मेला पर सरकार लगाई बैन

बिहार सरकार ने लगाई विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला पर बैन

गया जिला प्रशासन ने भी पितृपक्ष मेला को कोरोना संक्रमण के वजह से किया स्थगित

परन्तु पितृतर्पण के लिए श्रद्धालुओं को रोक पाना मुश्किल

श्रद्धाभक्ति को देखते हुए 
Advertisement
डीएम-एसएसपी ने आंशिक रूप से पितृतर्पण का दी ग्रीन सिंगल

अंत:सलिला फाल्गुनदी के तट पर अवस्थित
पिंडदान के लिए मशहूर देवघाट
के तर्पण वेदियों पर पिंडदानी कर सकेंगे पिंडदान, किया गया आंशिक व्यवस्था : डीएम-एसएसपी

गया जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा आज संयुक्त रूप से पितृपक्ष को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय पेयजल, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

Ban on Pitripaksha Mela : पितृपक्ष राजकीय मेला पर सरकार लगाई बैन, AnjNewsMedia, Government Ban on Pitripaksha State Fair, DM, SSP, Gaya
बड़ी मुश्किल से पितृतर्पण की
इजाजत दी डीएम-एसएसपी
विष्णुपद तर्पण क्षेत्र का उन्होंने की निरीक्षण 

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अशोक अतिथि निवास में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं के लिए स्नानागार, चिकित्सा व्यवस्था, CoronaTest की व्यवस्था, CoronaVaccination का व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। Government Ban on Pitripaksha State Fair. 

Pls Watch This Link :- Ban on Pitripaksha Mela | By AnjNewsMedia

बैठक में नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वे विष्णुपद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। साथ ही देवघाट की सफाई, पर्याप्त रौशनी, शुद्ध पेयजल पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। गया शहरी क्षेत्र, देवघाट में जहां जहां प्याऊ बने है, उसकी मरम्मत करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि हाई मास्ट लाइट की मरम्मती कराना सुनिश्चित करें। 

Ban on Pitripaksha Mela : पितृपक्ष राजकीय मेला पर सरकार लगाई बैन, AnjNewsMedia, Government Ban on Pitripaksha State Fair, DM, SSP, Gaya
विष्णुपद तर्पण क्षेत्र का
निरीक्षण किये डीएम-एसएसपी
 

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे देवघाट पर बने शौचालय एवं महिला स्नानागार की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे। 

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां भीड़भाड़ अधिक लगती है यथा संवाद सदन समिति के समीप, देवघाट, विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में हेल्थ कैम्प लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सक की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाइयां सहित अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया कि वे विष्णुपद जाने वाले सड़क की स्थिति को ठीक करावें। साथ ही चांद चौरा से मंगलागौरी पथ को ठीक कराना सुनिश्चित करें। 

Ban on Pitripaksha Mela : पितृपक्ष राजकीय मेला पर सरकार लगाई बैन, AnjNewsMedia, Government Ban on Pitripaksha State Fair, DM, SSP, Gaya
तर्पण क्षेत्र के वेदियों का
निरीक्षण किये डीएम-एसएसपी

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां जहां शेड बने हैं, उसकी सफाई एवं मरम्मती करा लें ताकि तेज धूप में श्रद्धालु वहां ठहर सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया कि भीड़ वाले स्थानों पर पानी का टैंकर रखवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जहां-जहां टैंकर रखा गया है, उसकी सूचना महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रदर्शित करावे।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि वे निर्वाध बिजली व्यवस्था बहाल करें। साथ ही जर्जर तार, ढीले तार, बिजली के पोल इत्यादि का निरीक्षण कर उसे ठीक करा लें। 

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पितृपक्ष के अवसर पर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है, परंतु मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि अवश्य किए जाएंगे। साथ ही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था व्यापक रूप से किये जायेंगे। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता/नागरिक संगठन से अनुरोध किया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर शेड, प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था करावे। 

Ban on Pitripaksha Mela : पितृपक्ष राजकीय मेला पर सरकार लगाई बैन, AnjNewsMedia, Government Ban on Pitripaksha State Fair, DM, SSP, Gaya
अंत:सलिला फाल्गुनदी तट पर अवस्थित
पिंडदान के लिए मशहूर देवघाट
के तर्पण वेदियों का

निरीक्षण किये डीएम-एसएसपी

जिला पदाधिकारी द्वारा आज जिन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, उनमें विष्णुपद मंदिर क्षेत्र, देवघाट, अक्षयवट, सुर्यकुंड तालाब, रामशिला घाट इत्यादि शामिल हैं। इन स्थलों का निरीक्षण करते हुए जिला पदाधिकारी ने सफाई व्यवस्था पर बल देते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करावे ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु गया एवं बिहार के संबंध में अच्छा संदेश लेकर जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा देवघाट पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने तथा शेड निर्माण का निर्देश दिया। देवघाट स्थित शौचालय की सफाई एवं मरम्मती, नल इत्यादि की मरम्मती का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को दिया गया। 

जिला पदाधिकारी ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि पितृपक्ष में वयोवृद्ध व्यक्ति, गंभीर रोगी एवं छोटे बच्चे न आवे। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साफ सफाई, रौशनी इत्यादि की भी व्यवस्था रहेगी।

प्रत्येक पिंडदानियों का कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा। पिंडदानियों/श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे मास्क लगावे तथा सामाजिक दूरी का ख्याल रखे। एक ही स्थान पर धिक भीड़ न लगावें। पंडा समाज से भी कोविड प्रोटोकॉल के दिशा निर्देश का अनुपालन करने का आग्रह किया गया। 

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। यातायात की प्रभावी व्यवस्था किए जाएंगे। जगह जगह पर्याप्त पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। देवघाट तथा विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में वाहन का प्रवेश नही होगा। 

जिला पदाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, नगर निगम, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नगर पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, कार्यपालक अभियंता, भवन, पीएचईडी, विधुत, पथ निर्माण, बुडको, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित पंडासमाज के श्री गजाधरलाल पाठक, श्री शम्भूलाल बिठल, श्री महेश लाल गुपुत इत्यादि पंडा समाज के सदस्य एवं अन्य अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!