GayaDM ReviewPitripakshaMela: पितृपक्ष मेला एवं योजना की साप्ताहिक समीक्षा

जनकल्याणकारी विकास योजना

इस वैश्विक महामारी के बीच यदि कोई श्रद्धालु तर्पण करने गया जिला आते हैं, तो यह उनकी व्यक्तिगत जवाबदेही होगी। गया जिला प्रशासन  द्वारा पितृपक्ष मेला का आयोजन एवं इससे संबंधित व्यवस्था नहीं किया गया है : DM
Advertisement

गया DM Abhishek Singh की अध्यक्षता में विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।

GayaDM Review: पितृपक्ष मेला एवं योजना की साप्ताहिक समीक्षा, PitripakshaMela2021, CoronaPeriod, DDC, CS, AnjNewsMedia
DM Abhishek Singh की अध्यक्षता में
कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा

बैठक में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण एवं कोविड जांच सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 

GayaDM Review: पितृपक्ष मेला एवं योजना की साप्ताहिक समीक्षा, PitripakshaMela2021, CoronaPeriod, DDC, CS, AnjNewsMedia
कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि गया जिला जल जीवन हरियाली अभियान में 65.27 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसमे प्रपत्र 1 में 9.91 अंक, प्रपत्र 2 में 20.14 अंक, प्रपत्र 3 में 5.12 अंक, प्रपत्र 4 में 5.6 अंक, प्रपत्र 5 में 6 अंक, प्रपत्र 7 में 5.55 अंक, प्रपत्र 8 में 6.67 अंक एवं प्रपत्र 10 में 1.28 अंक प्राप्त किया है।

जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाब/पोखर/आहर/पईन का जीर्णोद्धार के लिए 5 एकड़ से अधिक की संख्या 27 है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 14 जल संचयन संरचनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिनमें 13 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष में कार्य प्रक्रियाधीन है। 

सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 1,765 संरचनाओं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 285 एवं नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 51 संरचनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है।

सार्वजनिक कुओं/चापाकालो के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 44 संरचनाओं तथा पंचायत राज विभाग द्वारा 79 संरचनाओं में से 72 का कार्य पूर्ण किया गया है।

छोटी छोटी नदियां/नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पूरे जिले में 51 संरचनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिनमें से शत प्रतिशत 51 संरचनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

नए जल स्रोतों का सृजन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 596 संरचनाओं को चिन्हित किया गया है। 

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि लंबित संरचनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में अधीक्षक, मगध मेडिकल द्वारा बताया गया कि मेडिकल अस्पताल में वायरल बुखार से संबंधित मरीज भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी भर्ती मरीजो का आरटीपीसीआर जांच करवाना सुनिश्चित करें ताकि जांच के रिपोर्ट के अनुसार मरीज का इलाज किया जा सके। 

GayaDM Review: पितृपक्ष मेला एवं योजना की साप्ताहिक समीक्षा, PitripakshaMela2021, CoronaPeriod, DDC, CS, AnjNewsMedia
जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा

अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मगध मेडिकल अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के पद पर 02 चिकित्सकों यथा डॉक्टर सुभाष कुमार सिंह एवं डॉक्टर मधुरेन्द्र पांडेय द्वारा 18 एवं 19 अगस्त 2021 को योगदान दिया गया है, परंतु चिकित्सक मधुरेन्द्र पांडेय बिना किसी सूचना के अस्पताल से योगदान करने के बाद से अनुपस्थित हैं एवं डॉक्टर सुभाष कुमार सिंह योगदान करने के बाद से छुट्टी का आवदेन देकर अनुपस्थित है। जिलाधिकारी ने अधीक्षक को स्पष्ट निदेश दिया कि दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछना सुनिश्चित करे एवं अगले 3 दिनों के अंदर यदि दोनों चिकित्सक अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। साथ ही अनुपस्थित अवधि का वेतन संबंधित चिकित्सकों को नहीं देना है, यह सुनिश्चित करें। 

अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मगध मेडिकल में लगाये गए 2500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज की तिथि में मगध मेडिकल में कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नही हैं। 

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को सख्त निदेश दिया कि जिला एवं राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का शत प्रतिशत कोविड जांच करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही पितृतर्पण करने आये श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यक्तियों का Covid Test हेतु विष्णुपद मंदिर परिसर में विशेष जांच कैम्प एवं मोबाइल वैन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि इस वैश्विक महामारी के बीच यदि कोई श्रद्धालु तर्पण करने गया जिला आते हैं, तो यह उनकी व्यक्तिगत जवाबदेही होगी। जिला प्रशासन, गया द्वारा Pitripaksha Mela का आयोजन एवं इससे संबंधित व्यवस्था नहीं किया गया है। साथ ही राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का शत प्रतिशत कोरोना जांच किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। किसी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरे यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कोरोना जांच में बाधा उत्पन्न किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एवं इससे बचाव व सुरक्षा हेतु इस वर्ष गया जिला में पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं होगा।

               जिला प्रशासन, गया द्वारा निम्न निदेश दिए गए हैं – 

        ■राज्य के अंदर तथा बिहार राज्य के बाहर एवं अन्य देशों के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाता है कि इस कोरोना संक्रमण के कारण पितृतर्पण हेतु यथासंभव गया जिला में न आवें। 

        ■लोगों को बड़े ग्रुप/समूह में आने पर प्रतिबंध रहेगा।

        ■बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य होगा तथा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें कोरोना का टीका दिया जाएगा।

         ■पितृपक्ष हेतु कोई राजकीय कार्यक्रम नहीं होगा तथा पंडा/पुजारी, इसे सुनिश्चित कराएंगे।

         ■गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश के आलोक में सीमित संख्या में लोग पिंडदान कर सकेंगे।

         ■इस वर्ष न ही पिण्डदानियों के लिए आवासन की व्यवस्था की जा रही है, न ही आगंतुकों के लिए कोई अन्य विशेष व्यवस्था की जा सकेगी।

यद्यपि, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी- जिला प्रशासन, गया।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अधीक्षक एवं प्राचार्य, मगध मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, कार्यपालक अभियंतागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!