Panchayat election: 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर सरकार ने लगाई मुहर

अधिसूचना 24 अगस्त को होगा जारी 

आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू 

बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। 11 चरणों में चुनाव होंगे, जिसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा।

Panchayat election: 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, Panchayat elections will be held in 11 phases, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

इसी प्रकार 29 सितंबर, आठ अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, तीन नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, आठ दिसंबर और 12 दिसंबर को क्रमश: दूसरे से 11 वें चरण के मतदान होंगे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 17 प्रस्तवाओं की मंजूरी दी गई। कैबिनट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में अंतिम चरणों में मतदान होंगे। 

गौरतलब हो कि छह पदों के लिए ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव होने हैं। इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!