Gaya: स्वतत्रंता दिवस

स्वतत्रंता दिवस के अवसर
Advertisement

75 वें स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर ” स्वतंत्रता संग्राम में मगध के लोगो की भूमिका ” विषय पर जन गोष्ठी का आयोजन

कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में गया के चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम में मगध के लोगो की भूमिका विषय पर जन गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जन गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू एवम् संचालन बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव सह गया जिला प्रभारी अमरजीत कुमार ने किया।

जन गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी कि लड़ाई में मगध के लोगो की भूमिका कि काफी गौरवशाली, संघर्षशील, एवम् बलिदान का इतिहास रहा है।

मगध की धरती महान किसान नेता भारत के कार्ल मार्क्स कहे जाने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती, पंडित यदुनंदन शर्मा, आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केशरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह, बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह, काला पानी की सजा काटने वाले श्याम भरथवार, शत्रुघ्न शरण सिंह, अपने खून से आजादी के इतिहास लिखने वाले जगपती कुमार,जगन्नाथ मिश्र, भुई राम, कैलाश राम सहित महान स्वतंत्रता सेनानी में शामिल जगलाल महतो, बुधन मेहता, त्रिवेणी शर्मा सुधाकर, मो फिदा हुसैन, सहित सैकड़ों लोगों के इतिहास, बलिदान एवम् संघर्ष का रहा है, जिनकी चर्चा शुरू की जाए तो इनकी वीर गाथा कहने में महीनों लग जाए।

गया केंद्रीय कारा जहां शहीदे आजम भगत सिंह की फांसी की सजा के लिए जिम्मेवार फणींद्र घोष को मौत की नींद सुलाने वाले शहीद बैकुंठ शुक्ला जी को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटकाने के वक़्त इनकी सिंह गर्जना से गया, मगध , बिहार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश के नौजवानों का खून खौल उठा था, परंतु आज बेहद दुःख की बात है कि गया, मगध, बिहार वासियों के लगातार मांग के बाद भी अभी तक गया केंद्रीय कारा का नामकरण * शहीद बैकुंठ शुक्ला केंद्रीय कारा * सरकार द्वारा नहीं किया गया।

नेताओं ने कहा आज भी पटना शहीद स्मारक में मगध के औरंगाबाद जिले के ओबरा खरांटी के जगपती कुमार की प्रतिमा, गया कोतवाली एवम् धमिटोला में शहीद जगन्नाथ मिश्र, भुई राम, कैलाश राम की याद में बने स्तंभ इस बात के गवाह है कि मगध के नौजवान देश की आजादी के लिए अपने सीने में गोली खाने में अग्रणी रहा करते थे।

नेताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष को एक वर्ष तक जश्न के रूप में मनाएंगी,इसी कड़ी में आज का यह जन गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा कही गई बातों को जन, जन में पहुंचाने का काम किया जाएगा, कार्यक्रम लगातार एक वर्ष तक जारी रहेगा।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक मो खान अली, प्रो अरुण कुमार प्रसाद,  डॉ हामिद हुसैन,बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, राम प्रमोद सिंह,टिंकू गिरी,ओंकार नाथ सिंह, शिव कुमार चौरसिया, मनोज मालाकार चुल्लू, भगवान प्रसाद, सोमनाथ पासवान, घनश्याम मिस्त्री, बैजू प्रसाद, विनोद बनारसी, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी आदि ने संबोधित किया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!