Minister and MP Bihar: सांसदों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली में सांसदों ने ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर उन्हें सौंपा क्षेत्र के विकासात्मक ज्ञापन

सामूहिक विकासात्मक ज्ञापन से विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के विकास के उम्मीद जगी

विकास के मामले में पिछड़ा अतरी सहित गया का भी अब होगा उत्थान 

दिल्ली: जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं अन्य सांसदों की एक समूह आज भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और अपने- अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के सड़कों के निर्माण संबंधी आग्रह किया।

Minister and MP Bihar: सांसदों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, MPs handed over the memorandum to the minister, AnjNewsMedia
सांसदों ने मंत्री गिरिराज को दिल्ली में
सौंपे सामूहिक ज्ञापन

जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा विकास से पिछड़ा अतरी विधानसभा क्षेत्र का अब उत्थान होगा। उत्थान के लिए हम संकल्पित हैं। आगे उन्होंने कहा क्षेत्र में अब भरपूर विकास का काम होगा।  जो ऐतिहासिक होगा। विकास के मामले में चकाचक होगा अतरी विधानसभा क्षेत्र।  यही हमारा प्रयास और संकल्प है।

MP Jehanabad, Pls Watch This Link:- अतरी विधानसभा क्षेत्र में होगा खेल महोत्सव 

जहानाबाद के सांसद श्री चंद्रवंशी ने अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बसावट तक पक्कीकरण और कालीकरण करने का प्रयास किए जाने का स्वागत करते हुए जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि श्री चंद्रवंशी के साथ समूह में शामिल सांसदों ने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III के अंतर्गत बिहार में ग्रामीण पथों के उन्नयन/सुदृढ़ीकरण/चौड़ीकरण में केंद्र सरकार द्वारा अधिक मदद देने का आग्रह करते हुए, सांसदों ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में आज मुलाकात किया और विकासात्मक ज्ञापन सौंपा।

निम्नलिखित सांसदों ने मंत्री गिरिराज को विकासात्मक ज्ञापन सौंपे :-  

1. दिनेश चन्द्र यादव, मधेपुरा

2.रामप्रीत मंडल, झंझारपुर

3. विजय कुमार, गया

4. चन्देश्वर प्रसाद, जहानाबाद

5.दुलालचंद गोस्वामी, कटिहार

6.सुनील कुमार, बाल्मीकिनगर तथा 

7. संजय जायसवाल, बेतिया

अतरी विधानसभा क्षेत्र के सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री चंद्रवंशी के प्रति जदयू के नेताओं ने उन्हें आभार प्रकट किया। वहीं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!