Eru Steel Plant: वजीरगंज के एरु स्टील प्लांट के विकास की उम्मीद

इस्पात मंत्री से मिले 
Advertisement
जदयू नेता


जनता दल यू के वरिष्ठ नेता सह भारत सरकार के इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह के दिल्ली आवास पर जनता दल यू के नेता विनोद कुमार, रौशन पटेल, जितेंद्र चंद्रवंशी उर्फ छोटे, उदय कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया और बधाइयां दी।

Eru Steel Plant: वजीरगंज के एरु स्टील प्लांट के विकास की उम्मीद, Expected development of Wazirganj's Eru Steel Plant, AnjNewsMedia
मंत्री से मिले

जद यू नेता श्री कुमार ने भारत सरकार में मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मांग किया कि गया जिले के एरु स्टील प्लांट के शिलान्यास के बाबजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई है, कृपया निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।श्री कुमार ने बताया कि एरु स्टील प्लांट चालू होने पर रोजगार मिलने की संभावना है। बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र की विकास होगा।श्री कुमार ने मंत्री श्री सिंह को गया आने का न्योता दिया। माननीय मंत्री ने विभागीय कार्यों को समझने और गया आने का आश्वासन दिया।

माननीय मंत्री श्री सिंह को गया आने का निमंत्रण और एरु स्टील प्लांट चालू कराने की मांग पर प्रसन्नता व्यक्त करने वाले लोगों में कैलाश पासवान, प्रकाश राम पटवा, राम कुमार मेहता, रौशन पटेल, अरविंद कुमार सिंह,राज कुमार अकेला, कुमारी अर्चना, इंद्र ठाकुर, रामानंद शर्मा, शम्भू शर्मा, राजीव केवट, विकास चंद्रवंशी, रामदेव चौहान, अशोक शर्मा, विकास कुमारी, हरी साव,श्रवण केवट, दिनेश ठाकुर, रिंकू ठाकुर, पप्पू मालाकार, मोहम्मद रफी साहब, शशी प्रभा, राजेश रजक, योगेन्द्र सिंह कुशवाहा, मालती देवी, भारती प्रियदर्शनी, विभा सिंह व अन्य है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!