GayaDobhi Pul Safe: डोभी के निर्माणाधीन पुल सुरक्षित: कार्यपालक अभियंता

डोभी निरंजना नदी के निर्माणाधीन पुल सुरक्षित: अभियंता

निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर नहीं बल्कि  सेंटरिंग के समीप ताड़ का पेड़ पानी में बह कर आने के कारण सेंटरिंग का कुछ रड, भारी बारिश के कारण गिरा
Advertisement

गया: डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा तट से वरीया तट तक निरंजना नदी पर निर्माणाधीन पुल बहने के संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी द्वारा स्पष्ट बताया गया कि निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर नहीं बल्कि  सेंटरिंग के समीप ताड़ का पेड़ पानी में बह कर आने के कारण सेंटरिंग का कुछ रड, भारी बारिश के कारण गिरा है।

GayaDobhi Pul Safe: डोभी के निर्माणाधीन पुल सुरक्षित: कार्यपालक अभियंता, Dobhi's bridge under construction safe: Executive Engineer, AnjNewsMedia
निर्माणाधीन पुल सुरक्षित: अभियंता

कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी द्वारा बताया गया कि डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा तट से वरीया तट तक निरंजना नदी पर निर्माणाधीन पुल के सेंटरिंग, बरसात के पानी के तेज प्रवाह में ताड़ का पेड़ आने के कारण सेंटरिंग का कुछ रड बह गया है। यह पुल नाबार्ड योजना मद से निर्माण किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण होने से बरिया, लेंबोगरा, नावाडीह, सूगासोत, रहमान विगहा सहित अन्य गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुल का कोई भाग क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है, केवल सेंटरिंग का कुछ भाग गिरा है, जो पुल की ढलाई हेतु सेंटरिंग लगाया गया था।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस पुल में कुल 15 स्पैन में से 9 स्पैन का girder एवं deckslab का कास्टिंग का कार्य हो चुका है। शेष 6 स्पैन का girder एवं deckslab का कार्य प्रगति पर है। 

उन्होंने यह भी बताया कि P14 एवं P15 के बीच Girder के लिए centering एवं staging किया हुआ था। अभी कास्टिंग नहीं किया गया था, परंतु नदी में अचानक पानी आने से पानी की धारा के कारण centering एवं staging गिरने के कारण Girder का रड गिर गया।  पुल के किसी भी प्रकार के Structural गिरने का समस्या नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि आर डब्ल्यू डी विभाग द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि संबंधित संवेदक को आगे से कोई भी नई निविदा से वंचित रखा जाएगा, जब तक इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!