ExMP Pappu Yadav Ka Hospital Visit

 पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव  ने गया में लिया अस्पताल का जायजा
Advertisement

गया : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने Gaya के मगध मेडिकल कॉलेज एवं जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया

वहां जाकर कोविड-19 के मरीजों से  मिले मगध मेडिकल कॉलेज की बदतर स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा पूरे बिहार को सरकार ने श्मशान बनाने का काम किया है अनियमितता के कारण प्रतिदिन सैकड़ों मरीज मौत के शिकार हो रहे हैं और बिहार के नेता अपने परिवार के साथ कमरे में बंद है ऑक्सीजन एवं दवा के कारण मरीज रोज मर रहे हैं और सरकार अपनी पीठ थपथपा में लगे हुई देश प्ले बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है देश में करोड़ों रुपए के नए संसद भवन का निर्माण हो और उस देश के आपदा में दवा और ऑक्सीजन के कारण मर जाए हमने तमाम वादों का दौरा किया और वहां मरीजों से मिला मंजू ने बताया कि डॉक्टर हालचाल लेने तक नहीं आते हैं वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ परिजन इधर से उधर भागते चल रहे हैं दवा और ऑक्सीजन के खोज में उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मांग किया है कि इस अनियमितता के कारण हो रही मौतों का संज्ञान ले और सरकार के द्वारा मरने वालों की आंकड़ों को छुपाना यह दर्शाता है कि पूरी तरह से सरकार इसमें फेल साबित हो रही है इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिहार में अकेले नेता पप्पू यादव हैं जिन्होंन असहाय को मदद करने का काम किया बिना मौत के परवाह किए लोगों के बीच जाकर मिलना उनके दुख दर्द में खड़ा रहना यही असली जनसेवा का पहचान है इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के गया जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार मरांडी प्रदेश  उपाध्यक्ष gopal Yadav युवा परिषद के अध्यक्ष Om Yadav छात्र नेता राहुल कुमार पिंटू शर्मा mukesh narayan आदि अनेक लोग उपस्थित थे

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!