वजीरगंज के इटवा में किसान के खलिहान में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अनाज सहित ट्रैक्टर हुआ जल कर ख़ाक
Advertisement
Advertisement
गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड के ग्राम ईटवा में किसान के खलिहान में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
इस आगज़नी की घटना में रविन्द्र कुमार सिन्हा एवं उनके भाईयों के खलिहान में आग लगने के वजह से खलिहान में रखा हुआ सात हजार गेहूं का बोझा, पांच सौ राहर का बोझा, दो सौ सरसो का बोझा सहित महिंद्रा ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया। किसानों ने सरकार से मुआबजे का माँग की है। पीड़ित किसानों ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर विलम्ब से पहुँची, तब तक फ़सल समेत ट्रैक्टर जल कर ख़ाक हो चुका था।
➖AnjNewsMedia