महामारी के दौर में लोगों का आर्थिक सहयोग जरूरी है क्योंकि जीवन है तभी जहान है : कांग्रेस
Advertisement
गया : कोरोनावायरस महामारी संक्रमण की दूसरी लहर में बिहार तेरह महीने पुराने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अब एक दिन में दस हजार नए लोग इसके जद में आ रहे है, तथा पच्चास से ज्यादा लोग की मौत हो रही है। इस वक़्त गरीब- गुरुओं को आर्थिक मदद की ज़रूरत है। आप वैभवशाली हैं तो खुल कर सहयोग करें। कॉंग्रेस पार्टी सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। संकट की घड़ी में हमारी पार्टी जनहित में कार्य के लिए तैयार है।
बिहार के लगभर सभी बड़े अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स, स्वस्थकर्मी के संक्रमित होने से इलाज पर भी आफत हो रही है, निजी अस्पताल एवम् क्लिनिक की भी कमो, बेस यही स्थिति है।
बिहार आंदोलन, क्रांति, सेवा, समर्पण,के साथ, साथ बुद्ध, महावीर, गुरुनानक की कर्म स्थली, गांधी, विनोबा, की सेवा भूमि बिहार की महान बारह करोड़ जनमानस से हम कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि इस संकट की घड़ी में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, छात्र – युवा संगठनों, किसान – मजदूर संगठनों, बुद्धिजीवियों, एवम् आमजन चट्टानी एकता बना कर हिम्मत, हौसला अफजाई करते हुए जिनसे जो मदद हो जैसे माक्स, सेनेटाइजर, साबुन, ऑक्सीजन, दवाइयां, राशन, से लेकर शारीरिक एवम् आर्थिक मदद में आगे आए।
पत्र जारी करने वालो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू व अन्य शामिल हैं।
➖ AnjNewsMedia