गर्मी के मौसम तथा ख़तरनाक पछिया हवा
गया : गर्मी के मौसम तथा पछिया हवा को देखते हुए ज़िले में अगलगी की घटनाएं अधिक हो रही हैं, जिसके बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक है कि अगलगी की घटना से बचने हेतु आवश्यक सावधानी बरती जाए।
साथ ही गया ज़िला के अग्निशमन कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर के संबंध में आम लोगो को जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि अगलगी की घटना होने पर फायर बिग्रेड को सूचित किया जा सके।
ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया है कि अगलगी की घटना को रोकने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा है कि सावधानी बरतने पर अगलगी की घटना में काफी हद तक कमी लायी जा सकती है, जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में सवेरे तथा शाम में अंधेरा होने के पहले ही खाना बना लिया जाए तथा लकड़ी/कोयला के चूल्हों में पानी डालकर आग को पूरी तरह बुझा दिया जाय, रात में सोते समय फूस/झोपड़ी में दिया जलाकर न सोया जाए, गेहूं के थ्रेसिंग में सावधानी बरती जाए ताकि थ्रेसिंग से उत्पन आग खेतों के उपज को जला न सके इत्यादि।
गया ज़िले के अग्निशमन कार्यालय में पदस्थापित अग्निशमन पदाधिकारी का नाम एवं मोबाइल संख्या जनहित में इस प्रकार है –
● ज़िला नियंत्रण कक्ष – 0631- 2222253
● ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र, गया – 0631-2222259
● श्री अरविंद प्रसाद – अग्निशमन पदाधिकारी, गया शहरी – 7485805959
● श्री मनोरंजन कुमार चौधरी – अग्निशमन पदाधिकारी, शेरघाटी – 7485805963
● श्री अनिल तिवारी, अग्निशमन पदाधिकारी, नीमचक बथानी – 7485805964
● श्री हनुमान राम – सब ऑफिसर, बोधगया – 7485805967
● श्री कृष्ण मुरारी प्रसाद – सब ऑफिसर, टिकारी – 7485805960
● श्री संजय कुमार – सब ऑफिसर, गया शहरी 8809187148
● श्री अर्जुन प्रसाद सिंह – प्रधान चालक, गया शहरी – 7979742499
● श्री संजय प्रसाद सिंह – प्रधान अग्निक, टिकारी – 9006366649
● श्री सियाराम प्रसाद – प्रधान अग्निक, शेरघाटी – 9472958024
● श्री उपेंद्र कुमार सिंह – प्रधान अग्निक, बोधगया – 7488284647 है।
➖Anjnewsmedia
