आंदोलन वाले आंदोलनजीवी
किसान विरोधी कानून वापसी की मांग पर अड़े किसान
गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राज्यसभा में अपने घंटे भर के भाषण में किसान विरोधी कानून, भारत- चीन सीमा मुद्दा, किसान आंदोलन के दौरान प्राण गवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बजाय आंदोलनकारियों को आंदोलनजीवी बता कर अपने अहंकार को प्रकाष्ठा पर पहुंचाने का काम किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू |
प्रो मिठू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम को कोड कर उनके समय की बातों को गलत बयानी के बाद राज्यसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद में विरोध करते हुए वॉकआउट किए।
प्रो मिठू ने कहा देश के अन्नदाता महीनों से अपनी जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें पूरी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री ने किसान विरोधी कानून को वापस कराने की घोषणा करेंगे, लेकिन उनके द्वारा यह कहा गया कि देश में बहुत लोगो आंदोलनजीवी हैं, जो किसी बात को लेकर आंदोलन शुरू कर देते हैं।
प्रो मिठू ने कहा प्रधानमंत्री देश के यही आंदोलनकारी जिन्हें आप आंदोलनजीवी जैसे नई भाषा से अलंकृत किए है, वहीं देश की जनता के सच्चे सेवक है, जिनके साथ देश की 138 करोड़ जनमानस है, शायद इस बात को भूल रहे है, भारत को यही आंदोलनकारियों ने अंग्रेज़ो से लड़ कर आजाद कराए थे।
– AnjNewsMedia