गया : 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त मगध प्रमण्डल कार्यालय परिसर में आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, आयुक्त के सचिव, जनप्रतिनिधि सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
आयुक्त मगध प्रमंडल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 16 स्थित गुरु नानक मध्य विद्यालय के समीप तेलबीघा मोड डाक स्थान महादलित टोले में आयुक्त, मगध प्रमण्डल, गया श्री मयंक वरवड़े की उपस्थिति में उस महादलित टोला के वरिष्ठ व्यक्ति श्री छोटू राम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया श्री इंद्रवीर कुमार, सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाहरणालय के सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia