लखिबाग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन
गया : लखिबाग निवासियों के वर्षों से लंबित लगान रसीद निर्गत करने एवम् दखिलखारिज शुरू कराने की मांग को लेकर सिक्स लेन पुल के पास लखिबाग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना, प्रदर्शन, एवम् सड़क जाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लखिबाग मुहल्ले के खाता नंबर 198, प्लॉट नंबर 1068, 1124 के हजारों, हजार की संख्या में लोग शामिल होकर विगत तीस वर्षों से बिना कोई कारण लगान रसीद निर्गत नहीं करने तथा दाखिलखारिज नहीं होने पर काफी रोष प्रकट करते हुए।
इसके लिए स्थानीय जिला, प्रखंड के आला अधिकारियों की मनमानी बताते हुए अविलंब इस समस्या की निदान हेतु आवाज बुलंद किया।
धरना को विजय कुमार मिठू, राजीव कुमार कन्हैया, धरम शाही, अनिश कुमार, राहुल कुमार, अजित कुमार, रामनरेश सिंह पायोद, महेंद्र शर्मा, पंकज कुमार, रतन कुमार, अमरेन्द्र सिंह मंटू, अखिलेश शर्मा, किशोरी शर्मा, टुनटुन शर्मा, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सहित सैकड़ों लोगों ने संबोधित किया।
धरना स्थल पर जिलाधिकारी एवम् डी सी एल आर से दिशानिर्देश लेकर स्थानीय मानपुर अंचल के आंचल अधिकारी पहुंच कर उपस्थित लोगो से बताया कि इस संबंध में 29 जनवरी को पूर्व में गठित कमिटी दावा सौंपी गई रिपोर्ट पर हर हाल में निर्णय लिया जाएगा।
अंचल अधिकारी के लिखित आश्वासन पर धरना एवम् जाम हटाया गया, परंतु सर्वसम्मत यह भी निर्णय लिया गया की यदि 29 जनवरी को लगान रसीद काटने एवम् दाखिल खारिज करने की मांग पूरी नहीं हुई तो बाध्य होकर फिर 01 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना किया जाएगा।
➖AnjNewsMedia