गया : गुरारू प्रखंड के घटेरा पंचायत के घटेरा ग्राम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू की बैठक ब्रिजेंद्र कुमार दांगी के अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता गण को जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने एकजुट होकर 24 जनवरी को गया के गांधी मंड़प में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल होने का दावत दिया।
श्री कुमार ने नीतीश सरकार के सात निश्चय-2 और पूर्व से चल रही कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इंटर पास दलित-महादलित और अति पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवती को 10 लाख रुपए कर्ज बिना व्याज के रोजगार करने के लिए दी जा रही है। इसमें 5 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है। पूरी राशि मिलने के एक साल बाद से 84 किस्तों में मात्र 5 लाख रुपए कर्ज चुकाने पड़ती है।
मुख्यमंत्री परिवहन सवारी गाड़ी योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में 4 एसी-एसटी और 3 अति पिछड़ा वर्ग के वाहन चलाने के अनुज्ञप्ति रखने वाले को दी जा रही है।
स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु 4 लाख रुपए कर्ज मामूली व्याज पर दी जा रही है।हर घर नल का जल पहुंचा दी गई है।नाली-गल्ली पक्कीकरण योजना पर निगरानी रखने की अपील किया।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी, प्रकाश राम पटवा, अमरेंद्र सक्सेना,जानकीनंदन सिंह,अम्बिका प्रसाद दांगी,मदन लाल,पवन कुमार,पिंटू कुमार, कृष्ण देव प्रसाद,राजनंदन कुमार व अन्य साथी गण ने अपनी बात रखी और जयंती समारोह में शामिल होने का संकल्प लिया।
➖AnjNewsMedia