बालू एवं स्टोन चिप्स का अवैध खनन

 गया : जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि वर्तमान में विभिन्न स्रोतों से गया जिला अंतर्गत बड़े पैमाने पर लघु खनिज यथा बालू एवं स्टोन चिप्स का अवैध खनन, अवैध भंडारण एवं परिवहन के साथ-साथ वाहनों पर ओवरलोडिंग की सूचना प्राप्त हो रही है। परिवहन विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा जारी आदेश के आलोक में बिहार राज्य में परिचालित हो रहे 14 चक्का या इससे अधिक चक्के वाले ट्रकों से लघु खनिज के परिवहन को तत्काल प्रभाव से निषिद्घ किया गया है। साथ ही मालवाहक वाहनों के निबंधन पुस्तक में निर्धारित लदान क्षमता के अनुसार बालू गिट्टी ढुलाई हेतु 6 से 10 चक्कों के ट्रकों में काउल चेचिस के सब फ्रेम के ऊपर अधिकतम 3 फीट की ऊंचाई तथा 12 चक्कों के ट्रकों में (डंपर सहित) काउल चेचिस के सब फ्रेम के ऊपर अधिकतम 3.50 फीट की ऊंचाई निर्धारित की गई है। राजस्व ह्रास एवं आधारभूत संरचनाओं की क्षति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लघु खनिज के अवैध खनन, अवैध भंडारण, परिवहन एवं ओवरलोडिंग की जांच अति आवश्यक है।

Advertisement


    उपरोक्त गतिविधि को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिनांक 23 दिसंबर 2020 से 26 दिसंबर 2020 तक अपराह्न 6:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक तथा प्रातः 7:00 बजे से पूर्वाहन 9:00 बजे तक औचक जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता दलों की टीम गठित कर बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली के तहत अनुमंडल क्षेत्रवार प्राधिकृत किया गया है।

   अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था द्वारा मुफस्सिल थाना अंतर्गत भुसुन्डा एवं भदेजा, मगध मेडिकल थाना अंतर्गत केंदुई एवं खिरियावा, बोधगया थाना अंतर्गत छाछ, बुनियादगंज थाना अंतर्गत अलीपुर एवं तीनेरी, बेलागंज थाना अंतर्गत श्रीपुर, फतेहपुर एवं सुवखेल बिगहा, खिजरसराय थाना अंतर्गत ड़ेंगांव बालू घाट एवं स्टोन चिप्स उठाव की जांच करेंगे।

   अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी को मेन थाना अंतर्गत मेन एवं धानापुर, पंचानपुर थाना अंतर्गत नेपा एवं कुसाब बालू घाट एवं स्टोन चिप्स उठाव स्थल की जांच करेंगे।


   अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी को खिजरसराय थाना अंतर्गत खिजरसराय बालू घाट  एवं स्टोन चिप्स उठाव स्थल की जांच करेंगे। 

   जिला पदाधिकारी ने बताया कि चलंत मार्ग में अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी द्वारा गया पंचानपुर टेकारी मार्ग में पंचानपुर तक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया द्वारा डोभी जहानाबाद मार्ग में दोमुहान बोधगया तक, डोभी जहानाबाद मार्ग से बुनियादगंज तक, डोभी जहानाबाद मार्ग में बेलागंज बाजार के पास तक एवं भुसुंडा मोड़ से मेहता पेट्रोल पंप तक वाहन जांच करेंगे।

    अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा शेरघाटी थाना के पास वाहन जांच करेंगे।

   अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी द्वारा गया हुलासगंज नवादा मार्ग में खिजरसराय एवं नई बाजार के बीच तक लगातार गस्ती करते हुए ओवरलोडेड वाहनों की जांच करेंगे तथा संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले थानों से समन्वय स्थापित करेंगे।

    जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व को निर्देश दिया कि वे टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन संकलित कर जांच के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे तथा कृत कार्रवाई से जिला पदाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

   जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी अनुमंडल क्षेत्र में सभी बालू घाट एवं स्टोन चिप्स उठाव स्थल पर कुल 23 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!