बोधगया में एबीटीओ कन्वेंशन एवं आईबीटीएम मेला
गया : बोधगया में देशी-विदेशी बुद्धिस्ट पर्यटकों को आकर्षित और सरकार से विभिन्न स्तरों पर वार्ता कर इस क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का करने के लिए एसोसिएशन फ़ॉर बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर “एबीटीओ कनवेंशन और आईबीटीएम मेला” का आयोजन कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य “बुद्ध के रतन सूत्र से कोरोना को हराकर विश्व पर्यटन को पुनः बहाल और बुलंद करना रहेगा ” इस बार भी एबीटीओ कन्वेंशन और आईबीटीएम मेला का तीन दिवसीय आयोजन कल दिनांक 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक बोधगया के होटल ऑक्स में किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्घाटन दोपहर डेढ़ बजे भारत सरकार के माननीय पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक श्रीमती रुपिंदर बरार एवम अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा किया जाएगा।
बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सह एबीटीओ के जापान और स्थानीय मीडिया प्रभारी सुदामा कुमार के द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई।कल से आरम्भ हो रहे इस कन्वेंशन और मेले में थाईलैंड,इंडोनेशिया,म्यांमार,
बांग्लादेश,नेपाल इत्यादि देशों के एबीटीओ के सदस्यों, भारत के विभिन्न स्थानों के टूर एंड ट्रैवल कम्पनियों के लोगों एवं उनके प्रतिनिधियों के अलावा बोधगया के इंटरनेशनल बुद्धिस्ट समुदाय के लोगों एवम भिक्षुगनों, बोधगया ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह, शशि इंटरनेशनल होटल के मालिक रणविजय सिंह एवम बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार तथा एसोसिएशन के अन्य सदस्य व प्रतिनिधिगण शामिल रहेंगे। यह सारा कार्यक्रम एबीटीओ के महासचिव कॉलेश कुमार की देखरेख में सम्पन्न होगा। जानकारी हो कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियों के स्टॉल भी लगाए जाएँगे।
➖AnjNewsMedia