स्व.दशरथ माँझी के पुत्री अस्पताल में इलाजरत
गया : पर्वत पुरुष स्वर्गीय दशरथ मांझी की पुत्री लौंगी देवी की इलाज जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है।
ज़िला प्रशासन के संज्ञान में आते ही एम्बुलेंस के माध्यम से इन्हें जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व पर्वत पुरुष स्वर्गीय दशरथ मांझी की पुत्री लौंगी देवी अपने घर के आंगन में गिर गई थी। जिसके कारण उन्हें चोट आया था। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागीरथ मांझी जी के दामाद एवं परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को इलाज के संबंध में लगातार वक्तिगत रूप से देख रेख करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ने बताया कि उनके इलाज की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है।
लौंगी देवी तथा भागीरथ मांझी जी को पेंशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उनका निबंधन कराते हुए उसकी स्वीकृति दी गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहड़ा ने बताया कि उन्हें बहुत जल्द ही उनके बैंक खाते में प्रथम किस्त की राशि 45000 रुपया उपलब्ध कराई जाएगी। जन वितरण प्रणाली के तहत उन्हें हर महीने राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
➖AnjNewsMedia