डीएम ने की आंगनबाड़ी केंन्द्रों की समीक्षा

 गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस, गया की मासिक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, गया द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

Advertisement

ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन :- उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुका है। ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन में कोविड-19 के नियम के तहत अक्षरसः पालन करते हुए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को चयन में गति लाने हेतु निदेशित किया गया।

मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं जहॉ ऑगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका हेतु भूमि उपलब्ध है, वहॉ पोषण वाटिका लगाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में त्रुटिकरण एवं तृतीय किस्त हेतु लंबित आवेदन को अविलम्ब शत-प्रतिशत निराकरण करें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी लाए एवं महिला पर्यवेक्षिका स्तर से लंबित आवेदनों को अविलम्ब निष्पादित करे।

निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी केन्द्र की सूची को 04 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आई.सी.डी.एस कैश (CAS) सॉप्टवेयर में निम्नलिखित गतिविधियॉ का शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करेगे।

उन्होंने ए डब्ल्यू सी ओपनिंग स्टेटस, होम विजिट, ग्रोथ मॉनिटरिंग, बी एच एस एन डी, टेक होम राशन, कम्युनिटी बेस्ड इवेंट को आईसीडीएस कैश (CAS) शत प्रतिशत अपलोड कराने का निर्देश दिया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!