गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 से संबंधित संभावित वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष के निरीक्षण हेतु गया कॉलेज गया, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया एवं जग जीवन कॉलेज का भ्रमण किया गया। इन तीनो महाविद्यालयों में उपरोक्त कार्य हेतु विस्तार से कमरों, हॉल, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेटिंग, वज्र गृह में ईवीएम को निर्धारित स्थल पर रखने के उद्देश्य से वर्गाकार घेरे में ध्यान पूर्वक क्रमांकित करने इत्यादि का जायजा लिया गया।
विदित हो कि गया में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमे 3108 मूल मतदान केंद्र तथा 1322 सहायक मतदान केंद्र हैं। इस प्रकार सभी 10 विधानसभाओं में कुल 4430 मतदान केंद्र हैं, जिसके लिए वज्र गृह एवं मतगणना हॉल की आवश्यकता है। गया कॉलेज अंतर्गत 225-गुरुआ, 231-टिकारी, 230-गया टाउन, 232 -बेलागंज एवं 234-वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र निर्धारित किया गया है।
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज अंतर्गत 227-इमामगंज, 226-शेरघाटी तथा 228-बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र निर्धारित किया गया है। जगजीवन कॉलेज अंतर्गत 233- अतरी एवं 229-बोधगया विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस को देखते हुए मतगणना हॉल की तैयारी की जाएगी। सहायक मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने के कारण मतगणना तथा वज्र गृह के निर्माण में विचार करते हुए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वैसा मतगणना हॉल जो अन्य हॉल के मुकाबले छोटा है उसे तोड़वा कर दूसरे कमरे से मर्ज करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों मतगणना केंद्र के सभी कमरों का घूम-घूम कर जायजा लिया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया साथ ही सीसीटीवी फुटेज का बैकअप भी रखने का निर्देश दिया। तीनों मतगणना केंद्र के सभी कमरों में फायर एक्सटेंशन लगवाने का निर्देश दिया। पूर्व चुनाव की अपेक्षा में इस चुनाव में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 12-12 डिस्पैच काउंटर लगवाने का निर्देश दिया। मतदान तिथि एवं मतगणना तिथि के दिन पर्याप्त संख्या में लेबर को उपलब्ध रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस भवन में पुलिस फोर्स /पारा मिलिट्री फ़ोर्स रुकेंगे वहां उनके लिए पर्याप्त शौचालय एवं पानी की व्यवस्था किया जाए साथ ही एक-एक पानी टैंकर भी लगवाने का निदेश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम को डिस्पैच करने हेतु पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता रखेंगे।
जग जीवन कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे जितने भी पंडाल बनाये गए हैं उसे हटवाया जाए।
जिला पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया कॉलेज, अनुग्रह कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य को निदेशित करे कि जिला पदाधिकारी के अनुमति के बिना कोई भी कार्यक्रम का आयोजन/ अनावश्यक व्यक्तियों का जमावड़ा नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
➖AnjNewsMedia